IND vs BAN Asia Cup 2025: क्रिकेट एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड जारी है. आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. इसके पहले माना जा रहा है कि भारत का फाइनल बांग्लादेश के साथ होगा.
IND vs BAN Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है. इस कड़ी में टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 राउंड में 6 विकेट से धूल चटाई. हालांकि, क्रिकेट एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड जारी है. आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. भारत का अगला मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के साथ है लेकिन अभी आधिकारिक तौर पर फाइनल में जगह नहीं बनाई है, लेकिन क्यों कहा जा रहा है कि फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा? दरअसल टूर्नामेंट का इतिहास ऐसा ही संकेत दे रहा है.
बांग्लादेश ने सबसे मजबूत टीम को हराया
यहां पर बता दें कि लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को हराया, जो टूर्नामेंट में भारत के बाद सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है. बांग्लादेश की इस जीत के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह फाइनल में पहुंचेगी. जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है. भारत का भी फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है.
बार-बार हुआ है ऐसा कमाल
श्रीलंका को हराने के बाद से बांग्लादेश की टीम का फाइनल में जाने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि, पिछले 13 सालों में जब बांग्लादेश ने एशिया कप में श्रीलंका को हराया है, उस संस्करण में बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची है. ऐसा पहली बार साल 2012 संस्करण में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, उस सीजन टीम ने अपना पहला फाइनल खेला था. हालांकि टीम पाकिस्तान से फाइनल हार गई थी. इसके बाद से साल 2016 में फिर बांग्लादेश ने श्रीलंका को धूल चटाई थी.
यह भी पढ़ें: IND Vs PAK : मैदान पर भिड़े Abhishek Sharma और हारिस रऊफ, अंपायर ने किया बीच-बचाव
इस संस्करण में भी टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन भारत से फाइनल में हार गई. इसके बाद से साल 2018 में भी ऐसा ही हुआ और तीसरी बार बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची. इस बार भी उसे फाइनल में भारत ने हराया. कुल 3 बार ऐसा हो चुका है कि टीम ने जिस संस्करण में श्रीलंका को हराया, उसमें वह फाइनल तक पहुंची.
अगर भारत से हार गई बांग्लादेश तो
बनते-बिगड़ते समीकरण की बात करें तो अगर बांग्लादेश भारत से हार गई तो वह एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचे की दौड़ से बाहर हो जाएगी. फिर टीम को चाहिए होगा कि भारत श्रीलंका को हराए और वह पाकिस्तान को मात दे. इस हालात में श्रीलंका और पाकिस्तान में किसी एक के शून्य और किसी एक के 2 अंक रहेंगे, जबकि बांग्लादेश के 4 अंक हो जाएंगे और एशिया कप का फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मुकाबले के बाद क्या है अंक तालिका में भारत का स्थान, जानें किसे मिल सकती है जीत
