Share Market Latest Updates : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट आई है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लुढ़क गए.
Share Market Latest Updates : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़क गए हैं. इस दौरान BSE के सन फार्मा के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा. ट्रंप ने सभी ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं के आयात पर 100 परसेंट टैरिफ लगाया है.
इसके साथ ही भारी ट्रकों पर 25 परसेंट और किचन कैबिनेट से संबंधित उत्पादों पर 50 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस दौरान हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में गिरावट आई है. BSE सेंसेक्स 203.67 अंकों की गिरावट के साथ 80,956.01 पर ओपन हुआ, जबकि निफ्टी 50 72.3 अंकों की गिरावट के साथ 24,818.55 पर खुला.
इन फार्मा कंपनी को पहुंचा सबसे ज्यादा नुकसान
इस एलान के बाद से BSE पर सन फार्मा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इसके बाद बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स रहा. मुनाफे में रहने वालों में लार्सन एंड टुब्रो (L&T), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और टाटा स्टील थे.
यह भी पढ़ें: Market News : सुस्ती के साथ खुले बाजार, ऑटो स्टॉक्स में जोरदार उछाल लेकिन रेड जोन में दोनों इंडेक्स
निफ्टी मिडकैप 100 में 0.21 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.37 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, अगर सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है.
क्या है ग्लोबल मार्केट का हाल
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में एशियाई बाजार भी लाल निशान के साथ खुले. ट्रंप के फर्नीचर, फार्मा प्रोडक्ट्स और भारी ट्रकों पर हाई टैरिफ के एलान के बाद से जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.28 फीसदी गिरा, दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में 1.5 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया का asx 200 0.3 प्रतिशत फिसलन के साथ नीचे आया.
यह भी पढ़ें: Stock News : सुस्ती के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में ठंडा माहौल; इन शेयरों में उछाल
