Red Suit for Karwa Chauth: इस बार करवा चौथ पर रेड सूट्स के ये मॉडर्न डिज़ाइन्स न सिर्फ आपके ट्रेडिशनल अवतार को स्टाइलिश बनाएंगे, बल्कि आपको सबसे अलग भी दिखाएंगे.
26 September, 2025
Red Suit for Karwa Chauth: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत बड़ा और खास होता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं सज-धजकर अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. वैसे तो हर रंग अपने आपमें खास होता है, लेकिन करवा चौथ के दिन ज्यादातर लड़कियां ट्रेडिशनल रेड आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं. वैसे भी, बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ अब रेड सूट्स सिर्फ सिंपल और क्लासिक नहीं रहे, बल्कि उन्हें मॉडर्न टच देकर और भी ग्रेसफुल बनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आपके लिए 6 लेटेस्ट रेड सूट डिज़ाइन ऑप्शन्स लेकर आए हैं.

रेड अनारकली
फ्लोइंग अनारकली हमेशा से ही करवा चौथ के लिए परफेक्ट माने जाते है. इस बार आप भी अपने फेस्टिव कलेक्शन में इन्हें शामिल करके भीड़ से अलग दिख सकती हैं. परफेक्ट जूलरी और मेकअप के साथ आप अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं.

रेड शरारा सूट
शरारा सूट का ट्रेंड भी वापस आ चुका है. रेड कलर के शरारे पर मिरर वर्क और सिल्वर डिटेलिंग का कॉम्बिनेशन इस बार के करवा चौथ के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. इसे आप चोकर नेकलेस और झुमकों के साथ पेयर करें.

रेड प्लाजो सूट
सिंपल रेड पलाज़ो के साथ हेवी एंब्रॉयडर्ड कुर्ती और दुपट्टा आपको एक ही टाइम पर ट्रेडिशनल और एलीगेंट लुक देगा. मिनिमल मेकअप और ओपन हेयरस्टाइल के साथ ये लुक और भी बढ़िया लगेगा.

रेड पैंट-सूट
अगर आप एक्सपेरिमेंटल हैं, तो इस बार करवा चौथ पर मॉर्डन पैंट-सूट ट्राई कर सकती हैं. स्ट्रेट पैंट्स और शॉर्ट कुर्ती के ऊपर लॉन्ग एंब्रॉयडर्ड जैकेट आपको इंडो-वेस्टर्न टच देगा, जो त्योहार पर बिल्कुल यूनिक लगेगा.

रेड गोटा पट्टी सूट
गोटा पट्टी वाले सूट हमेशा से करवा चौथ और शादी-ब्याह के मौके के लिए बेस्ट माने जाते रहे हैं. रेड जॉर्जेट सूट पर गोटा पट्टी वर्क इसे और भी ब्राइट बना देता है. इस तरह का लुक न सिर्फ ट्रेडिशनल है बल्कि फोटो फ्रेंडली भी है.

रेड चिकनकारी सूट
अगर आप मिनिमल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो फिर चिकनकारी एंब्रॉयडरी वाला रेड स्ट्रेट सूट भी पहन सकती हैं. इसके साथ गोल्ड जूलरी और लाइट मेकअप आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगा.
यह भी पढ़ेंःकरवा चौथ पर पहने Katrina Kaif जैसी सुंदर साड़ियां, आपके सामने चांद की खूबसूरती भी पड़ जाएंगी कम
