Share Market Latest News : ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई है. हालांकि, बाद में इनकी चाल बदली नजर आई.
Share Market Latest News : ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई. हालांकि, कुछ ही समय में सेंसेक्स-निफ्टी बदली हुई नजर आई. ग्रीन में खुलने के बाद दोनों इंडेक्स रेड जोन में चले गए. हालांकि, ऑटो कंपनियों के शेयरों में आई जोरदार तेजी ने दोनों इंडेक्स की गिरावट से उबरे हुए नजर आए थे. इस दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 150 अंक के करीब टूट गया लेकिन अगले ही पल ये ग्रीन जोन में दिखाई दिया. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और 25,250 तक चढ़ा
और फिर गिरकर 25,160 तक आ गया.
उतार-चढ़ाव करते नजर आए इंडेक्स
वहीं, मंगरलार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82,159.97 के मुकाबले फिसलकर 82,147 पर ओपन हुआ और फिर अचानक उछाल भरते हुए 82,307.50 पर कारोबार करता दिखा, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई और ये 140 अंक फिसलकर 82,019 पर आ गया. वहीं, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,209 पर कारोबार शुरू किया और फिर गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया.
यह भी पढ़ें: GST 2.0 : आज से लागू होगा GST 2.0, पीएम मोदी ने दी जानकारी; जानें क्या हुआ सस्ता?
इन शेयरों में बढ़त
भले ही दोनों इंडेक्स उतार-चढ़ाव करते नजर आए लेकिन ऑटो और ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सरकार के GST Cut के चलते तूफानी उछाल देखी गई. इस दौरान टाटा मोटर्स, मारुति से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा तक के शेयर ओपनिंग के साथ ही रफ्तार पकड़ी. Maruti 3.20%, M&M 2.60%, Tata Motors 1.50%, Ashok Leyland 2.66%, Sona Comstar 2.10%, Uno Minda 1.30%, Exide India 1.15%, MRF 1.10% की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए.
ये शेयर्स ग्रीन जोन में
मंगलवार को शुरआती कारोबार के दौरान ऑटो स्टॉक्स के अलावा जो शेयर्स ग्रीन जोन में रहे उनमें Thermax जो 2 फीसदी, OFSS 1.75 प्रतिशत , Glenmark 1.70%, RVNL 1.30%, Om Infra Share 15.15 फीसदी, IIL 13.43 प्रतिशत, KEC 7.58%, ATL 7.52%, PVSL 5.19% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: गिरने के बाद संभलते नजर आए शेयर, GST रिफॉर्म्स का दिखा असर; ट्रंप का H1B वीजा फुस्स
