Delhi Weather Changed : देश की राजधानी दिल्ली में आज मौसम ने करवट ले ली है. मौसम बेहद सुहाना हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश ने माौल बदल दिया है.
Delhi Weather Changed : राजधानी दिल्ली में आज मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश ने माहौल बदल दिया है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. लंबे टाइम से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. घने बादलों के कारण इतना अंधेरा हो गया है कि लोगों को गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा. ऐसे में IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लोगों को मिली गर्मी से राहत
बता दें कि बीते कई दिनों से दिल्ली में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. दिल्लीवासियों की हालत खराब कर रखी थी. हवा बिल्कुल नहीं चल रही थी. इस बीच मौसम विभाग ने 2 दिन की राहत के आसार जताए थे. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश के साथ तापमान में अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में दिल्ली वालों के लिए यह मौसम बड़ी राहत लेकर आ रही है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी के कई राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कैसा रहा है इस महीने का तापमान
राजधानी में सितंबर के महीने में तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने जानकारी साझा करते हुए अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो पिछले दो सालों में सितंबर का सबसे गर्म दिन था और 5 सितंबर 2023 को यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने जताई थी संभावना
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.7 डिग्री ज्यादा था जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रहा. IMD ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 57 से 76 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया था.
यह भी पढ़ें: आज राजधानी में बरस सकते हैं बादल, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत; यूपी-बिहार में ऐसे होंगे हालात
