Mohammed Shahid House Demolition : वाराणसी में पद्मश्री से सम्मानित ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर तोड़े जाने पर सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
Mohammed Shahid House Demolition : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पद्मश्री से सम्मानित ओलंपियन मोहम्मद शाहिद (Mohammed Shahid) के घर का एक हिस्सा चौड़ीकरण अभियान के दौरान बुलडोजर से गिरा दिया गया. इसके बाद दिवंगत हॉकी खिलाड़ी के परिवार वालों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. प्रशासन के मुताबिक, अभियान के दौरान उन्हीं संपत्तियों को ढहाया गया है जिनका मुआवजा पहले ही दिया जा चुका है. इस प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी का घर कचहरी से संदाहा मार्ग पर स्थित है, जहां पर रविवार को तोड़फोड़ के लिए अभियान चलाया गया. दूसरी तरफ शाहिद की भाभी नाजनीन ने दावा किया कि उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला है.
विकल्प में नहीं कोई जगह
भाभी ने कहा कि इस संपत्ति के अलावा उनके पास कोई दूसरी जगह पर रहने की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार के पास जाने के लिए और कोई दूसरी जगह नहीं है. शाहिद के चचेरे भाई मुश्ताक ने कहा कि परिवार अक्टूबर में होने वाली एक शादी की तैयारी कर रहा है और आरोप लगाया कि प्रभावित परिवार के पास कहीं और एक इंच भी जमीन नहीं है. साथ ही अगर ऐसा चलता रहा तो हमको मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा. मुश्ताक ने यह भी आरोप लगाया कि जहां अन्य जगहों पर सड़कों का चौड़ीकरण 21 मीटर तक सीमित था और उसको 25 मीटर तक बढ़ा दिया गया.
संपत्तियों को हटाने की जारी है कार्रवाई
परिवार वालों की तरफ से भारी विरोध के बाद वाराणसी के एडीएम (नगर) आलोक वर्मा ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण परियोजना में केवल उन्हीं संपत्तियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है जिनका मुआवजा लोगों को दिया गया. कभी-कभी बुलडोजर चलाने के दौरान थोड़ा बहुत विचलन हो सकता है, लेकिन किसी भी ढांचे को मनमाने ढंग से नहीं तोड़ा जा रहा है. शाहिद के घर के बारे में पूछे जाने पर एडीएम ने कहा कि जिस ढांचे में 9 लोग रहते थे उनमें से करीब छह लोगों को मुआवजा दिया चुका था. बाकी के बचे तीन लोगों ने कोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया है और उनके हिस्सों को वैसे ही छोड़ दिया गया.
घर नहीं, विरासत है : अजय राय
आलोक वर्मा ने बताया कि अभी तक चौड़ीकरण अभियान के तहत 13 घरों को गिरा दिया गया है. वहीं, शाहिद के परिवार वालों ने पहले एक शादी के लिए समय मांगा था, जिसके लिए वक्त दिया गया. प्रशासन ने बताया कि हस्तांतरण के लिए उनके आधार और खाते का विवरण मांगा लेकिन वे दस्तावेज जमा नहीं कर पाए. दूसरी तरफ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने खिलाड़ी के घर को गिराए जाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने पद्मश्री मोहम्मद शाहिद का घर गिरा दिया. उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि देश की खेल विरासत का प्रतीक था.
यह भी पढ़ें- पूर्व PM मनमोहन सिंह को चुनाव हराने वाले विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजली
