US Peace Agreement On Gaza : पिछले 2 साल से चल रहे इजरायल हमास युद्ध अब खत्म हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पीस प्लान की कुछ शर्तों को मान लिया है.
US Peace Agreement On Gaza : पिछले 2 साल से चल रहे इजरायल हमास युद्ध अब खत्म हो सकता है. ऐसे इसलिए क्योंकि हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने की योजना के कुछ शर्तों के साथ मान लिया है. हमास ने करीब सभी बड़ी शर्तों पर हामी भर दी है. इस योजना के तहत सत्ता छोड़ना और सभी शेष बंधकों को रिहा करने जैसी शर्तें भी शामिल हैं. लेकिन अन्य मुद्दों पर फिलिस्तीनियों के साथ और विचार-विमर्श की जरूरत है. हालांकि, ट्रंप ने इससे पहले ये अल्टीमेटम दिया था कि हमास को रविवार शाम तक इस समझौते पर सहमत होना होगा, नहीं तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
हमास के इस एलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को तुरंत गाजा में हमले बंद करने का आदेश दिया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि हमास की ओर से अभी जारी किए गए बयान के आधार पर, मेरा मानना है कि वे स्थायी शांति के लिए तैयार हैं. इजराइल को गाजा पर बमबारी तुरंत रोकनी चाहिए, ताकि हम बंधकों को सुरक्षित और जल्दी से बाहर निकाल सकें! अभी, ऐसा करना बहुत खतरनाक है. हम पहले से ही उन बारीकियों पर चर्चा कर रहे हैं जिन पर काम किया जाना है. यह सिर्फ गाजा की बात नहीं है, यह मिडिल ईस्ट में लंबे समय से शांति स्थापना की चाह में की जा रही कोशिश की बात है.

हमास के फैसले पर इजरायल की पहली प्रतिक्रिया
वहीं हमास के इस फैसले और ट्रंप की गाजा पर बमाबारी रोकने की अपील पर पर इजरायल ने देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि इजरायल ट्रंप की योजना के पहले चरण के तत्काल कार्यान्वयन के लिए तैयार है, जिसके तहत सभी बंधकों की रिहाई शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम के साथ मिलकर युद्ध खत्म करने के लिए काम जारी रखेगा, ताकि यह इजरायल के सिद्धांतों और ट्रंप की दृष्टि के अनुरूप हो. हालांकि, बयान में ट्रंप की उस अपील का कोई जिक्र नहीं किया गया, जिसमें उन्होंने बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गाजा पर हमले रोकने को कहा था.
यह भी पढ़ें: UNGA: जयशंकर के बयान के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, UNGA में एक बार फिर खुली पोल
हमास को दिया था अल्टीमेटम
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने समझौते में देरी के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था और हमास को अल्टीमेटम दिया था कि अगर समझौते के इस आखिरी मौके में सफलता नहीं मिलती है, तो हमास पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में किसी न किसी तरह से शांति कायम की जाएगी. ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत के बाद गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए एक योजना पेश की थी.
क्या है ट्रंप का प्लान?
यहां पर बता दें कि ट्रंप के पीस प्लान के तहत हमास बाकी के 48 बंधकों को तुरंत रिहा कर देगा जिनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है. हमास गाजा की सत्ता छोड़ देगा और निरस्त्रीकरण भी करेगा. इस शर्त के बदले में इजराइल गाजा में अपने हमले रोक देगा और गाजा के अधिकांश हिस्से से हट जाएगा, सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा और मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण की अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें: पुतिन ने की PM Modi की तारीफ, भारत को बताया सबसे मजबूत दोस्त; टैरिफ पर भी दिया बयान
