Home राज्यGujarat जगदीश विश्वकर्मा बने गुजरात भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जुलाई 2023 में खत्म हो गया था पाटिल का कार्यकाल

जगदीश विश्वकर्मा बने गुजरात भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष, जुलाई 2023 में खत्म हो गया था पाटिल का कार्यकाल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Jagdish Vishwakarma

Gujarat BJP President: गुजरात के मंत्री और ओबीसी नेता जगदीश विश्वकर्मा को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया. वह केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का स्थान लेंगे.

Gujarat BJP President: गुजरात के मंत्री और ओबीसी नेता जगदीश विश्वकर्मा को शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया गया. वह केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का स्थान लेंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव अधिकारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में राज्य के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा में विश्वकर्मा के नाम की आधिकारिक घोषणा की. विश्वकर्मा (52) ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और नवसारी से लोकसभा सांसद सीआर पाटिल का स्थान लिया है, जिनका तीन साल का कार्यकाल जुलाई 2023 में समाप्त हो गया था. अहमदाबाद की निकोल सीट से तीन बार के विधायक विश्वकर्मा शुक्रवार को इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार थे. विश्वकर्मा वर्तमान में सहकारिता, नमक उद्योग, एमएसएमई, कुटीर, खादी और ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने पहले भगवा पार्टी की अहमदाबाद शहर इकाई के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

समारोह से पहले विश्वकर्मा ने अहमदाबाद के ठक्करबापानगर में अपने आवास से बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली निकाली. उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. नए अध्यक्ष ने कहा कि देश के लिए भाजपा का दृष्टिकोण, उसकी सांस्कृतिक राष्ट्रवादी प्रतिबद्धता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित सर्वश्रेष्ठ नागरिकों और मेहनती एवं समर्पित कार्यकर्ताओं की एक लंबी श्रृंखला से बनी है. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा विकास, विश्वास, नए विचारों, राष्ट्रीय विजय और आत्मनिर्भर भारत का पर्याय है. एक विकसित गुजरात और एक मजबूत भाजपा के लिए हमारा प्रयास एकजुट होना चाहिए. सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से टीम गुजरात भाजपा के रूप में लोगों की सेवा करना चाहिए. पिछले 25 वर्षों में गुजरात की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है, उसने इस जिम्मेदारी को और बढ़ा दिया है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए.

जो भी जिम्मेदारी मिली, उसे पूरा कियाः पाटिल

इस अवसर पर पाटिल ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा ने 2022 का विधानसभा चुनाव 182 सीटें जीतने के विश्वास के साथ लड़ा और 156 सीटें जीतने में सफल रही. 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 26 में से 25 सीटें जीतीं. उन्होंने कहा कि दोनों मौकों पर पार्टी को विपक्षी दलों की तीन लाख से अधिक वोटों की बढ़त के मुकाबले एक करोड़ से अधिक वोटों की बढ़त मिली.उन्होंने कहा कि चाहे सरकार हो या संगठन, भाजपा में जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे सभी ने पूरा किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने जिस तरह से अपने कर्तव्यों का पालन किया है, उसके कारण भाजपा एक विशाल परिवार बन गया है. समारोह में केंद्रीय मंत्री यादव ने भाजपा के 39 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नामों की भी घोषणा की. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पाटिल, सीएम पटेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता वाजू वाला, पुरुषोत्तम रूपाला, आरसी फलदू आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?