Team India Squad For ODI Announced : भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान किया जा चुका है. इसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाना है.
Team India Squad For ODI Announced : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर से खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया का एलान किया जा चुका है. इसके लिए स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल को वनडे टीम कप्तान बनाया गया है. टीम सेलेक्शन के लिए अहमदाबाद में चयनकर्ताओं की मीटिंग हुई. जिसमें टीम को लेकर मंथन किया गया. टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं.
अहमदाबाद मीटिंग में हुआ फैसला
ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए जो वनडे स्क्वाड चुनी गई है उसके दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है. ये दोनों खिलाड़ी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के बाद से अब पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी की अहमदाबाद में बैठक हुई थी. जहां इस बात की चर्चा हुई कि युवा शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल लें और उन्होंने इस बारे में BCCI सचिव देवजीत सैकिया और कोच गौतम गंभीर से चर्चा भी की है.
बतौर कप्तान पहला मुकाबला
बता दें कि 19 अक्टूबर को शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे में पहला मुकाबला खेलेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद एडिलेड में 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मुकाबला होगा. वहीं तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND Vs Wi Test : जडेजा ने तोड़ा धोनी का ये रिकॉर्ड, अब निशाने पर आए सहवाग और रोहित
श्रेयस अय्यर बने उपकप्तान
इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को BCCI ने वनडे में उपकप्तानी बनाया है. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित की जगह वनडे में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन शुभमन गिल के नाम पर अंतिम मुहर लगी है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी मिली जगह
रोहित शर्मा से भले ही कप्तानी छीन ली गई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल जरूर किया गया है. टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी जगह मिली है. हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया है.
भारतीय टीम स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.
यह भी पढ़ें: Ind vs Wi Test: भारत का बना दबदबा, वेस्टइंडीज हुई ढेर, क्या तीसरे दिन भी भारत की जीत तय?
