Gold Ring Design: इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी या पार्टनर को ऐसा गिफ्ट दीजिए जो हमेशा उनके पास रहे. इसके लिए गोल्ड रिंग से बेहतर तोहफा भला क्या ही होगा? ऐसे में आप भी 22 कैरेट रिंग्स के ये लेटेस्ट डिजाइन देख लें.
04 October, 2025
Gold Ring Design: करवा चौथ पर अगर आप भी अपनी पत्नी को कोई खास गिफ्ट देना चाहते हैं, तो गोल्ड रिंग्स बेस्ट ऑप्शन है. ये तोहफा जिंदगी पर उन्हें आपके प्यार का एहसास दिलाएगा4. करवा चौथ के मौके पर रिंग गिफ्ट करते वक्त, उसे किसी छोटे रेड वेलवेट बॉक्स या गोल्डन पाउच में पैक करें. साथ में एक प्यारा सा नोट लिखना न भूलें. अगर आप रिंग्स डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज आपके लिए 22K गोल्ड रिंग के सबसे लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं. आप भी एक बार नज़र डाल लें.

हॉर्ट शेप रिंग
दिल के आकार वाली 22 कैरेट गोल्ड रिंग करवा चौथ के मौके पर प्यार जताने का सबसे खूबसूरत तरीका है. इसके सेंटर में छोटा सा डायमंड या रूबी स्टोन रिंग को और रोमांटिक टच देगा. ये डिज़ाइन हर उम्र की महिला को पसंद आ जाएगा, क्योंकि ये सिंपल है और स्टाइलिश भी.

फ्लोरल डिजाइन
फूलों वाला डिज़ाइन इस सीज़न में काफी ट्रेंड में है. सोने की अंगूठी में फ्लोरल पैटर्न आपकी पत्नी के हाथों की रौनक बढ़ा देगा. बीच में छोटा सा स्टोन इसे एक फेस्टिव अपील देगा. ये रिंग देखते ही आपकी पत्नी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

बैंड रिंग
अगर आपकी पार्टनर को मॉडर्न जूलरी पसंद है, तो ये ट्विस्टेड बैंड रिंग परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें दो गोल्ड स्ट्रैंड्स एक साथ काफी अच्छे लगते हैं. इस बार आप ये डिजाइन भी गिफ्ट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः सुहागिनों के लिए 6 ट्रेडिशनल ड्रेस ऑप्शन, जो बनाएंगे आपके करवा चौथ लुक को रॉयल और फैब

मिनिमल रिंग
इस तरह की गोल्ड रिंग उन महिलाओं के लिए है जो सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं. एक छोटे से सॉलिटेयर या एमरल्ड के साथ बनी ये गोल्ड रिंग किसी भी वेस्टर्न या ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएगी.

कुंदन और मीनाकारी
करवा चौथ जैसे त्योहार पर अगर आप कुछ रॉयल और रिच गिफ्ट देना चाहते हैं, तो कुंदन या मीनाकारी वर्क वाली गोल्ड रिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है. ये राजस्थानी डिजाइन बहुत ही एंटीक लुक देती है.

इनिशियल्स रिंग
कस्टम गोल्ड रिंग्स कुछ टाइम से काफी ट्रेंड में है. आप अपने पार्टनर का नाम या इनिशियल्स वाली रिंग करवा चौथ पर गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह की गोल्ड रिंग्स काफी यूनिक लगती हैं.
यह भी पढ़ेंः इन 6 बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के साथ अपने साड़ी लुक को बनाएं सुपरग्लैमरस, करवा चौथ पर लगेंगी बवाल
