Blouse Designs for karwa Chauth: करवौ चौथ के दिन अगर आप भी सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहने. आज आपके लिए उनके एक से बढ़कर एक डिजाइन लेकर आए हैं.
04 October, 2025
Blouse Designs for karwa Chauth: करवा चौथ सिर्फ व्रत रखने का दिन नहीं, बल्कि अपने पार्टनर को इंप्रेस करने और खुद को खास फील कराने का भी मौका है. इस दिन के लिए शादीशुदा लड़कियां बेस्ट साड़ी चुनती हैं. अगर साड़ी क्वीन है, तो उसका ब्लाउज़ बनता शो स्टॉपर है. यही वजह है कि अच्छा ब्लाउज आपका पूरा लुक चेंज कर सकता है. ऐसे में अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार करवा चौथ पर कुछ हटकर पहनें, तो ये 6 ट्रेंडिंग बैक ब्लाउज़ डिज़ाइन्स, आपके लुक को क्लासिक बना देंगे.

डोरी डिटेलिंग
डीप यू शेप ब्लाउज़ बैक आपके साड़ी को ग्लैमरस बना देगा. स्लीक डोरी के साथ वैसे भी इस तरह के ब्लाउज हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. अगर साड़ी सिंपल हो, तो ये ब्लाउज़ उसे फैशन-फॉरवर्ड में कन्वर्ट कर देते हैं.

नेट बैक
जब आप नेट बैक कढ़ाई वाला ब्लाउज डिज़ाइन पहनेंगी, तो नज़र तो लगेगी ही! करवा चौथ के लिए इस तरह का लुक परफेक्ट रहता है. ये आपको एलिगेंस और सेंशुअलिटी का परफेक्ट कॉम्बो देगा. रेड या मैरून साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज पहनें और बन जाएं पति की फेवरेट.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंड में रहती है लखनऊ की चिकनकारी, दुपट्टे संग खूबसूरत कुर्ता सेट से आप भी बढ़ाएं त्योहारों की रौनक

बैकलेस कट
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए आप करवा चौथ के लिए बैकलेस ब्लाउज भी तैयार करवा सकती हैं. इस डिज़ाइन में बैक पूरा ओपन होता है और कट बटरफ्लाई शेप में दिया जाता है. फेस्टिव लुक में थोड़ी बोल्डनेस शामिल करनी हो, तो ये ब्लाउज आइडिया बेस्ट रहेगा.

पर्ल डिजाइन
बैक कट के साथ मोतियों का काम काफी अच्छा लगता है. अगर आपको भी त्योहार के लिए ऑन पॉइंट रॉयल लुक चाहिए, तो अपनी करवा चौथ की साड़ी के इस तरह का ब्लाउज ट्राई करें.

बैक बटन
ब्लाउज़ के पीछे खूबसूरत बटन पैनल, एक मिनिमल लेकिन हाई-फैशन स्टेटमेंट एड करता है. इसे बनारसी या जरी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ पहनेंगी तो मॉडर्न और ट्रेडिशन वाला कॉम्बिनेशन मिलेगा.

क्रिस-क्रॉस
जरा हटके लुक के लिए आप क्रॉस बैक स्ट्रैप्स और लूप्स वाला ब्लाउज डिज़ाइन भी ट्राई कर सकती हैं. अगर आप कुछ यूनीक ट्राई करना चाहती हैं, तो ये स्टाइल फेस्टिव सीडन में काफी ट्रेंडिंग है. आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज पहन सकती हैं. वैसे, बैक डिज़ाइन चुनते वक्त अपने कम्फर्ट को न भूलें.
यह भी पढ़ेंः सुहागिनों के लिए 6 ट्रेडिशनल ड्रेस ऑप्शन, जो बनाएंगे आपके करवा चौथ लुक को रॉयल और फैब
