Home Top News ‘कांग्रेस की गारंटियों से BJP में बेचैनी…’ CM सिद्धारमैया ने विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप

‘कांग्रेस की गारंटियों से BJP में बेचैनी…’ CM सिद्धारमैया ने विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप

by Sachin Kumar
0 comment

Karnataka News : कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां भाजपा सरकार की आलोचना कर रही है तो वहीं, कांग्रेस ने कहा कि हमारी सरकार की गारंटियों से भारतीय जनता पार्टी परेशान है.

Karnataka News : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान मची रहती है. एक जहां BJP सरकार की आलोचना करती है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी पलटवार करने में पीछे नहीं रहती है. इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (ChM Siddaramaiah) ने शनिवार को BJP पर कांग्रेस सरकार की पांच गारंटी योजनाओं को लेकर बेचैनी और झूठे आरोपों से लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. सिद्धारमैया BJP नेताओं की तरफ से लगाए आरोपों का जवाब दे रहे थे कि राज्य सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) का इस्तेमाल कर रही है, जिसके कारण बाढ़ राहत कार्य प्रभावित हुए हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया.

वे हमारी गारंटियों से बेचैन हैं : CM

सिद्धारमैया ने बेलगावी में एक प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि हमने अपनी गारंटियों पर कभी NDRF का इस्तेमाल नहीं किया. BJP के लिए पांच गारंटी पीलिया जैसी हो गई है और वे लोग हमारी गारंटियों से बेचैन हो गए हैं. साथ ही BJP दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में नकल करने की कोशिश कर रही है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि गारंटियों को लागू नहीं किया जा सकता है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या हमने ऐसा नहीं किया? हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया और जो रह गए उसे पूरा करके दिखाएंगे.

BJP ने चार सालों में कुछ नहीं किया

इसके अलावा सिद्धारमैया ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी सरकार से इतनी चिंतित क्यों है? वे हमारी पार्टी के अंदरूनी मामलों पर अपना माथा क्यों फोड़ रहे हैं? वे कौन हैं? क्या वे हमारे आलाकमान हैं? मैं बीजेपी के सवालों का जवाब नहीं देना चाहता हूं. इसी बीच उन्होंने बेलगावी में एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया और कहा कि BJP नेताओं ने बीते चार सालों में कुछ नहीं किया. बता दें कि कर्नाटक में हाल ही में कांग्रेस नेतृत्व में बड़े बदलाव को लेकर खूब हवा चली थी और इस खबर को सबसे ज्यादा हवा तब मिली जब कुनिगल विधायक एचडी रंगनाथ समेत कांग्रेस के दो नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इसी बीच मांड्या के पूर्व सांसद एलआर शिवराम गौड़ा के अनुसार, नेतृत्व परिवर्तन नवंबर में हो सकता है. कांग्रेस की राज्य इकाई की अनुशासन समिति ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से पार्टी शर्मिंदा है.

यह भी पढ़ें- मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?