Bihar Election 2025 : बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद तेजस्वी यादव ने पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस तारीख को बिहारवासियों को याद रखना चाहिए, क्योंकि इस बार बदलाव आने वाला है.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है और चुनाव आयोग ने इस बार दो चरणों में मतदान करवाने का फैसला किया है. साथ ही वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. इसी कड़ी में अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी आने लग गई है. RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाता बदलाव के लिए वोट करेगा और हर बिहार मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि 20 साल बाद एक ऐसा महापर्व आएगा जो सारे दुख-दर्द दूर कर देगा. साथ ही उस दिन हर बिहारी तेजस्वी के साथ जश्न मनाएगा, क्योंकि उस दिन हर एक बिहार मुख्यमंत्री बनेगा… यानी ये स्पष्ट हो गया है कि इस बार का चुनाव बदलाव लाने वाला है.
हर बिहारी को ये तारीख याद रखनी चाहिए
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) ने सोमवार को दिल्ली एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा की कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इस पर तेजस्वी ने कहा कि हमको इस तारीख को याद रखना चाहिए, क्योंकि इस दिन बिहार के उज्ज्वल भविष्य, परिवर्तन, विकास और उत्थान की शुरुआत के रूप में हमेशा स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगी. बदलाव का बिगुल बज चुका है. अब हर बिहारी को पूरी लगन और पूरी ऊर्जा के साथ महागठबंधन सरकार बनाने के लिए एकजुट होना होगा. पिछली महागठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने जोर देकर कहा कि राज्य के युवा बेरोजगारी खत्म करने के लिए वोट देंगे. उन्होंने दावा किया कि वह सभी सरकारी नौकरी देंगे.
बिहारवासियों को बेहतर विकल्प मिलेगा
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि NDA सरकार जो काम 17 साल में नहीं कर पाई, वह हमने 17 महीने में करके दिखाया. अब हम कहते हैं कि जो ये सरकार 20 साल में नहीं कर पाई, उसे मह 20 महीने में करके दिखाएंगे. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि सभी बिहारवासियों के सहयोग से हम एक बेहतर, विकसित और नया बिहार बनाएंगे. इसके अलावा तेजस्वी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर कुशासन का आरोप लगाया. साथ ही भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पेपर लीक, घोटाले और खराब सार्वजनिक बुनियादी ढांचे खराब पड़े जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम किया. उन्होंने आगे लिखा कि 20 सालों से बिहार ने दर्द, पीड़ा, अपराध, हिंसा, हत्या, लूटपाट, चोरी, बलात्कार, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड जैसे जघन्य अपराध, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, 100 से ज़्यादा घोटाले, पेपर लीक, शोषण, षड्यंत्र, लाठीचार्ज, जनादेश की चोरी, अपमान, महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां, बेरोजगारी, पलायन, बाढ़, महंगाई, सूखा जैसे भयावह हालात झेले हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में चुनावी बिगुल फूंका! 6 और 11 नवंबर को होगी वोटिंग, 14 को आएंगे नतीजे; पढ़ें पूरी खबर
