Home Latest News & Updates सांसद और विधायक पर हमला करने वाले को लेकर BJP ने खोला राज! NIA से जांच कराने की मांग की

सांसद और विधायक पर हमला करने वाले को लेकर BJP ने खोला राज! NIA से जांच कराने की मांग की

by Sachin Kumar
0 comment

Bengal News : बंगाल में BJP के सांसद और विधायक पर हमला किया गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले की अब पार्टी एनआईए से जांच कराने की मांग कर रही है.

Bengal News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं सांसद खेगन मुर्मू (Khegan Murmu) और विधायक शंकर घोष (Shankar Ghosh) पर एक दिन पहले जलपाईगुड़ी जिले में हमला हो गया. इस पूरे मामले पर BJP ने कहा कि यह हमला अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं ने करवाया है और हम इस घटना की NIA से जांच करवाने की मांग करते हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित जिहादी तत्व दोनों नेताओं पर हमले के पीछे थे. भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर रख रहे हैं और ऐसे तत्वों को राज्य में हुक्म चालने की अनुमति नहीं देंगे.

नेताओं पर उकसावे के बाद हमला किया

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह हमला अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों और रोहिंग्याओं द्वारा किया गया था. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा संरक्षित जिहादी तत्वों ने बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित लोगों से मिलने और राहत सामग्री वितरित करने नागराकाटा गए हमारे दो वरिष्ठ नेताओं पर बिना उकसावे के हमला किया. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू होने से पहले लोगों में भय का माहौल पैदा करने के लिए विभिन्न स्थानों पर हमले करवाने का भी आरोप लगाया. भट्टाचार्य ने कहा कि अगर कोई यह सोचता है कि BJP सांसद और विधायक पर हमला करके वे हमारे कार्यकर्ताओं में डर का माहौल पैदा कर देगा, तो गलत सोच रहा है.

नहीं होने देंगे हम सांख्यिकीय परिवर्तन : BJP

उन्होंने कहा कि क्या आपने इन हमलों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कोई बयान सुना है? इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इलाके के TMC पंचायत प्रधान ने सबसे पहले लोगों को भड़काया और पूछा कि मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने यह साफ कर दिया है कि अब राजधानी समेत राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. BJP जरूर पलटवार करेगी और टीएमसी की भाषा में ही जवाब देने का काम करेगी. हम बंगाल में जनसांख्यिकीय परिवर्तन नहीं होने देंगे. साथ हम लोग इस तरह हमलों और संवैधानिक मूल्यों पर सिद्धांतों के उल्लंघन की कतई अनुमति नहीं देंगे. भट्टाचार्य ने कहा कि हमारे नेताओं के ऊपर हमला होने के बाद BJP ने बहुत संयम बरता है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में विश्वास नहीं रखने वाली इस सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसके अब सत्ता में रहने के बस बचे-कुचे दिन बचे हैं.

यह भी पढ़ें- संभल में फिर चलेगा बुलडोजर! तालाब की जमीन पर बने 80 मकान गिराएं जाएंगे; नोटिस जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?