Home राज्यHaryana हरियाणा में IPS ऑफिसर ने मारी खुद को गोली, पुलिस ने किया निरीक्षण; आत्महत्या का संदेह

हरियाणा में IPS ऑफिसर ने मारी खुद को गोली, पुलिस ने किया निरीक्षण; आत्महत्या का संदेह

by Sachin Kumar
0 comment

Haryana News : हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली. पहली दृष्टि में आत्महत्या के संकेत दिख रहे हैं और दूसरी तरफ हत्या के एंगल से भी जांच की जा रही है.

Haryana News : हरियाणा पुलिस में आईपीएस ऑफिसर वाई. पूरन कुमार (Y. Puran Kumar) ने मंगलवार को अपने चंडीगढ़ स्थित घर पर कथित तौर पर खुद को गोली मारकर ली. हाल ही में रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र (PTC) महानिदेशक के पर तैनात थे. चड़ीगढ़ पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि एडीजीपी रैंक के अधिकारी ने खुद की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. 2001 बैच 52 वर्षीय ऑफिसर, अन्य अधिकारियों के अधिकारों, वरिष्ठता और अन्य मुद्दों से जुड़े मामलों में अपने हस्तक्षेप के लिए जाने जाते थे. बता दें कि वह सिस्टम में रहते हुए भी भ्रष्टाचार, प्रशासनिक विसंगतियों और ऊंचे ओहदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहे थे.

जापान दौरे पर हैं आईएएस पत्नी

पूरन कुमार की पत्नी भी एक आईएएस अधिकारी हैं और वह इस समय हरियाणा सरकार के विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त और सचिव पद पर हैं. वह मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान दौरे पर हैं. दोपहर करीब डेढ़ बजे घटना की सूचना मिलने के बाद सेक्टर 11 स्थित पूरन के घर पहुंच गईं. वहीं, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल 8 अक्टूबर को वतन लौटने वाला था. मृत पाए गए आईपीएस अधिकारी की किसी ने हत्या की पुष्टि करना अभी संभव नहीं है और आगे की जांच चल रही है. इस मामले में चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सेक्टर 11 के एसएचओ और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आत्महत्या की सूचना मिली थी और जब शव की पहचान की गई तो आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के रूप में हुई.

पुलिस ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण

कंवरदीप कौर से जब सवाल किया गया कि क्या शव के आसपास कोई सुसाइड नोट मिला है, तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) की एक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और जांच जारी है. SSP ने बताया कि उस समय घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूरन कुमार इससे पहले रोहतक रेंज के आईडी पद पर तैनात थे और हाल ही में उनका ट्रांसफर आईजी, पीटीसी, सुनारिया के पद हुआ था और वह बीते कुछ वर्षों में पुलिस रैंकों में अनुसूचित जाति के प्रतिनिधित्व से संबंधित मुद्दों पर खुलकर अपना विचार रख रहे थे. इसके अलावा पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूरन कुमार ने हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के कई प्रभार संभालने की शिकायत की थी. उन्होंने राज्य सरकार से भी संपर्क किया था और राज्य में आईपीएस अधिकारियों को सरकारी वाहनों के भेदभावपूर्ण और चुनिंदा आवंटन का आरोप लगाया था.

हरियाणा पुलिस ने जताया दुख

वहीं, हरियाणा पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करके कहा कि हरियाणा पुलिस वाई पूरन कुमार के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी और स्तब्ध है. इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें- संभल में फिर चलेगा बुलडोजर! तालाब की जमीन पर बने 80 मकान गिराएं जाएंगे; नोटिस जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?