Israel-Hamas War : ट्रंप के शांति योजना हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छोड़ना था और इस पर एक प्रस्ताव भी पेश किया था. अब इजराइली कैबिनेट ने इसको हरी झंडी दिखा दी है और अब हमास निरस्त्रीकरण भी करेगा.
Israel-Hamas War : इजराइली कैबिनेट ने शुक्रवार की सुबह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की ‘शांति योजना’ के तहत युद्धविराम और हमास द्वारा बनाए गए बंधकों को रिहा करने वाले समझौते को मंजूरी दे दी. यह कदम ऐसे वक्त में उठाया गया है जब दो सालों से चल मध्य पूर्व में विनाशकारी युद्ध को समाप्त करना है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu)के कार्यालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया, जिसमें लिखा कि मंत्रिमंडल ने बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है. हालांकि, अभी योजना के दूसरे विवादास्पद पहलुओं का जिक्र नहीं किया गया है. इसके अलावा युद्धविराम योजना में कई अनुत्तरित प्रश्न भी शामिल थे, जैसे कि क्या और कैसे हमास निरस्त्रीकरण करेगा और गाजा पर शासन कौन करेगा.
इजराइल पर लगता रहा नरसंहार करने का आरोप
ट्रंप के प्रस्ताव पर दोनों पक्षों की तरफ से हां करने के बाद कुछ महीनों की तुलना में उस युद्ध को समाप्त करने के ज्यादा करीब नजर आ रहे हैं जिसने हजारों फिलिस्तीनियों की जान ले ली है. युद्ध के दौरान गाजा का ज्यादातर हिस्सा मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है. साथ ही कुछ हिस्सों में भारी मानवीय संकट पैदा हो गया है और गाजा में जीवित और मृत लोगों को छोड़ दिया गया है. 7 अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के घातक हमले के बाद यह खूनी जंग शुरू हुई और अन्य संघर्षों की वजह से लाशों का ढेर लग गया. इसी बीच इजराइल का दुनिया भर में विरोध होने लगा और उस पर नरसंहार करने का आरोप लगने लगा, जिनका इजराइल लगातार खंडन करता रहा है. हमास ने जब हमला किया था उस वक्त इजराइल में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 251 लोगों को बंधक बना लिया था.
समझौते को मंजूरी देने तक हमले जारी
बता दें कि गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल के हमलों में अभी तक 67 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और करीब 1 लाख 70 हजार लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय नागरिकों और लड़ाकों में अंतर नहीं करता है और यही वजह है कि इस दौरान मरने वालों में आधी महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. दूसरी तरफ समझौते को मंजूरी नहीं मिलने तक इजराइली हमले गाजा में जारी रहे थे. वहीं, फिलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के मुताबिक गुरुवार को उत्तरी गाजा में विस्फोट देखे गए और गाजा शहर में एक इमारत पर हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही 40 ज्यादा लोग मलबे के ढेर में दब गए. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है और करीब 49 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना उन ठिकानों पर हमला कर रही है जहां पर सैनिकों के लिए खतरा पैदा किया जा रहा है. हमास ने ऐसे हमलों को लेकर इजराइल की कड़ी आलोचना की है और कहा कि नेतन्याहू ने गाजा में युद्ध समाप्त नहीं बल्कि बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ट्रंप की शांति योजना पर इजराइल और हमास ने जताई सहमति, पहला चरण हुआ कामयाब; ये हैं शर्तें
