Home राज्यBihar ‘बड़े-बड़े वादे करने वालों ने युवाओं से नौकरी छीनीं…’ तेजस्वी-राहुल पर CM योगी ने साधा निशाना

‘बड़े-बड़े वादे करने वालों ने युवाओं से नौकरी छीनीं…’ तेजस्वी-राहुल पर CM योगी ने साधा निशाना

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : सीएम योगी ने आरोप लगाया कि बिहार के युवाओं से उन्होंने रोजगार छीनने का काम किया, गरीबों के अधिकार तक छीन लिए और राज्य में जंगल राज ला दिया.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की पहली फेज की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर पहुंच गया है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को RJD पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जो लोग बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं उन्होंने कभी 20 साल पहले अपने शासनकाल में बिहार के युवाओं से नौकरियां छीन लीं और गरीबों को अधिकार को दरकिनार करने का काम किया. सीएम योगी समस्तीपुर, गोपालगंज और लखीसराय में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2005 में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार आने के बाद से ही सुशासन युग शुरू हुआ.

गरीबों के अधिकार छीन लिए गए : योगी

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि बिहार के युवाओं से उन्होंने रोजगार छीनने का काम किया, गरीबों के अधिकार तक छीन लिए और राज्य में जंगल राज ला दिया. साथ ही वंशवाद की राजनीति करने वालों ने धन के दुरुपयोग के कारण बिहार में पहले कल्याणकारी योजनाओं जमीन पर लागू नहीं हो पाती थीं. दूसरी तरफ यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि NDA शासन में बिहार में IIM, IIT, AIIMS और मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. साथ ही बंदरगाह भी बनाए जा रहे हैं ताकि राज्य के किसानों की उपज वैश्विक बाजारों तक पहुंच सके. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में आज वह सारा बुनियादी ढांचा मौजूद है जो 50 साल पहले होना चाहिए था. साल 1990-2005 तक RJD शासन के अंधकार युग से पहले कांग्रेस ने विकास में बाधा डाली थी.

यूपी की जनता ने नकार दिया

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को बुलडोजर से कुचला जाता है और उनकी सरकार संपत्तियों को गरीबों में बांटती है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में भी गैंगस्टरों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई देखने को मिलेगी. बिहार को ज्ञान की भूमि के रूप में फिर से स्थापित करने, युवाओं को रोजगार देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना है. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नकार दिया है, वे कहते हैं कि हम जगहों के नाम बदलते हैं, लेकिन हम कहते हैं कि हमने यूपी में नाम बदलने के साथ उसको अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहुंचाया है. यूपी के सीएम ने जोर देकर कहा कि लोग बंधन के निशान के मिटाने के लिए मोहिउद्दीनगर का नाम बदलकर मोहन नगर करने के पक्ष में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस में बिहार का विकास करने के लिए न तो कोई इच्छाशक्ति है और न ही कोई एजेंडा है.

यह भी पढ़ें- वकील असीम सरोदे के समर्थन में आए उद्धव ठाकरे, बोले- सच बोलना देशद्रोह है तो, हम…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?