Maang Tika Design For Brides: ब्राइडल ज्वैलरी को और खास बनाने के लिए आप मानटीका जरूर पहनें. मानटीका आपको रॉयल लुक देता है और आपके ब्राइडल लुक ओर परफेक्ट बना देता है.
5 November, 2025
Maang Tika Design For Brides: शादी का सीजन अब शुरू हो गया है. शादीवाले घरों में जमकर शॉपिंग चल रही है. किसी भी शादी में सबका ध्यान सिर्फ दुल्हन पर रहता है, इसलिए दुल्हन का सुंदर दिखना सबसे ज्यादा जरूरी है. होने वाली दुल्हन को अपने ब्राइडल लुक के लिए सारी ज्वैलरी बहुत ध्यान से लेनी चाहिए. ब्राइडल ज्वैलरी को और खास बनाने के लिए आप मानटीका पहन सकती हैं. मानटीका आपको रॉयल लुक देता है और आपके ब्राइडल लुक ओर परफेक्ट बना देता है. आज हम आपको आपके सबसे बड़े दिन के लिए कुछ बेस्ट मानटीका आइडियाज दिखाएंगे.
माथापट्टी मांगटीका

यह माथापट्टी वाला मांगटीका बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. माथापट्टी के साथ मांगटीका हर दुल्हन के लुक में चार चांद लगा देगा. माथापट्टी में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे. यह मांगटीका आजकल बहुत ट्रेंडिंग है. इसका मल्टीलेयर डिजाइन बहुत ही क्लासी लुक दे रहा है. इस डिजाइन का मांगटीका आप पर बहुत सुंदर लगेगा.
मल्टीलेयर माथापट्टी

इस तरह का मल्टीलेयर माथापट्टी मांगटीका किसी भी दुल्हन के लुक को तुरंत एन्हांस कर देगा. यह काफी हटके है, अगर आप इसे पहनेंगी तो लोगों की नजरें सिर्फ आपके मांगटीका पर रहेगी. आप इसके साथ जूड़ा और चोटी दोनों बना सकती हैं. लहंगे के साथ यह मांगटीका पहनना बेस्ट आइडिया होगा.
राजस्थानी रॉयल मांगटीका

शादी में दुल्हन को रानी की तरह सजाया जाता है. यह मांगटीका आपको पूरी तरह से रानी वाला लुक और फील देगा. ऐसे गोल मांगटीका राजस्थान में पहने जाते हैं. यह बहुत ही रॉयल और एलिगेंट लगते हैं. यह मांगटीका पहनकर आप बिल्कुल ‘जोधा अकबर’ फिल्म की एश्वर्या राय जैसी दिखेंगी.
चांदबाली मांगटीका

चांदबाली मांगटीका भी दुल्हनों के लिए बेस्ट है. अगर आपको कोई डिजाइन पसंद नहीं आता है तो आप चांदबाली मांगटीका पहन सकती हैं. यह भी आपके ब्राइडल लुक को निखार देगा. चांदबाली मांगटीका में आपको कई तरह कि डिजाइन मिल जाएंगे.
छोटा और सिंपल मांगटीका

कई बार छोटी ज्वैलरी भी आपके लुक को निखार देती है. फोटो में दिख रहे ये दोनों मांगटीके बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. अगर आपको हेवी मांगटीका नहीं चाहिए तो आप इस तरह का सिंपल और छोटा मांगटीका पहन सकती हैं. यह आपको बहुत क्लीन और नेचुरल लुक देगा.
यह भी पढ़ें-नई दुल्हनें ध्यान दें! स्टाइलिश बहू बनना है तो ससुराल में पहनें ये कड़े, सूट-साड़ी सभी पर लगेंगे क्लासी
