Home Lifestyle नई दुल्हनें ध्यान दें! स्टाइलिश बहू बनना है तो ससुराल में पहनें ये कड़े, सूट-साड़ी सभी पर लगेंगे क्लासी

नई दुल्हनें ध्यान दें! स्टाइलिश बहू बनना है तो ससुराल में पहनें ये कड़े, सूट-साड़ी सभी पर लगेंगे क्लासी

by Live Times
0 comment
Bridal Bangles

Bridal Bangles Design: शादी के बाद शुरूआती दिनों में दुल्हन ज्यादातर साड़ियां ही पहनती हैं और साड़ी के साथ सुंदर चूड़ियां आपके पूरे लुक को निखार देती हैं.

4 November, 2025

Bridal Bangles Design: शादियों का सीजन अब शुरू हो चुका है. सभी के घरों में शादी की खूब सारी शॉपिंग चल रही है. शादी में सबसे ज्यादा दुल्हन को ही देखा जाता है. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको अपनी सारी तैयारियां पहले से ही कर लेनी चाहिए. दुल्हन को अपनी नई साड़ियों के साथ मैचिंग ज्वैलरी और फुटवियर जरूर पहनना चाहिए. शादी के बाद शुरूआती दिनों में दुल्हन ज्यादातर साड़ियां ही पहनती हैं और साड़ी के साथ मैचिंग की चूड़ियां आपके पूरे लुक को निखार देती हैं. आज हम आपके लिए कुछ बहुत ही संदर ब्राइडल चूड़े लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप सबसे बहुत सुंदर लगेंगी.

जयपुरी स्टाइल कड़े

यह जयपुरी स्टाइल कड़े काफी रॉयल लग रहे हैं. इसमें दूल्हा-दुल्हन का डिजाइन इसे और भी खास बना रहा है. कमल और शादी के जोड़े का डिजाइन नई दुल्हन पर बहुत सूट करेगा आप इसे अपनी साड़ी के कलर की चूड़ियों के साथ पहन सकती हैं, हालांकि बिना चूड़ियों के साथ भी यह बहुत सुंदर लगेगा.

मोती वाले कड़े

यह बड़े मोती वाले कड़े भी नई दुल्हन पर काफी खूबसूरत लगेंगे. आप इसके बीच में अपने सूट और साड़ी के मैचिंग की चूड़ियां पहनकर इसे और सुंदर बना सकती हैं. यह कड़े सूट और साड़ी, दोनों के साथ बहुत जचेंगे. इसके छोटे-छोटे लटकन इसे और खास बनाते हैं.

मीनाक्षी डिजाइन के कड़े

यह मीनाक्षी डिजाइन के कड़े बहुत सिंपल और क्लासी लग रहे हैं. इसमें गुलाबी कलर के कमल के फूल बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. अगर आपको भारी कड़े पहनना नहीं पसंद तो आप ऐसे सिंपल कड़े भी पहन सकती हैं. यह आपको रिच लुक देंगे. यह कड़े सभी तरह के सूट पर बहुत प्यारे लगेंगे.

मल्टीकलर कड़े

यह मल्टीकलर के कड़े तो हर दुल्हन के पास होने ही चाहिए. ये कड़े आप किसी भी साड़ी या सूट पर पहन सकती हैं. अगर आपको साड़ी या सूट पर पहनने के लिए कुछ समझ में न आए तो आप इसे पहन सकती हैं. आप इसे रोज भी पहन सकती हैं. आपको मल्टीकलर में और भी डिजाइन मिल जाएंगे.

वेलवेट और मोती वाले कड़े

नई नवेली दुल्हने के हाथों में हेवी कड़े अच्छे लगते हैं. इन कड़ो पर वेलवेट चिपकाकर उसके ऊपर मोतियों से डिजाइन बनाया गया है. यह कड़े आपके हाथों मेंं बहुत सुंदर लगेंगे और आपको सबसे हटकर दिखाएंगे. आप इसें अपनी साड़ी के साथ मैच करके या कॉन्ट्रास्ट कलर में खरीद सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Rajwadi Bangles For Wedding : शादी में अपने हाथों को दें रॉयल लुक, इन राजस्थानी बैंगल्स के साथ खुद को करें तैयार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?