Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों ने दूसरे फेज में होने वाले मतदान क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पश्चिम चंपारण पहुंची और यहां पर उन्होंने NDA पर निशाना साधा है.
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वोटिंग की जाएगी और उससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर बरसें. इसी बीच पॉलिटिकल पार्टियों ने दूसरे फेज में होने वाली वोटिंग के लिए कैंपेन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को सत्तारूढ़ NDA पर जमकर बरसीं. उन्होंने आरोप लगाया कि NDA बिहार में वोट चोरी के जरिए सरकार बनाना चाहता है और दावा किया कि SIR के जरिए महिलाओं समेत 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए.
क्या भविष्य में होंगे चुनाव : प्रियंका
पश्चिमी चंपारण जिले की वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने दावा किया कि देश के मौजूदा हालात ब्रिटिश राज जैसे हैं, साथ ही उन्होंने संदेह जताया कि क्या भविष्य में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव भी हो पाएंगे या नहीं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे भाई राहुल ने आज हरियाणा में वोट चोरी का लेखा जोखा दिया. उनका इशारा लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा हरियाणा में विधानसभा चुनावों में व्यापक अनियमितताओं के आरोपों की ओर था. प्रियंका ने स्पष्ट कहा कि NDA सबकुछ तबाह कर देगा और यह स्पष्ट नहीं है कि भविष्य में चुनाव होंगे या नहीं.

दूसरे मुद्दे पर अड़े पीएम मोदी
इसके अलावा प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण, युवाओं को शिक्षित करने की बजाय कांग्रेस के पोस्टर से RJD नेता और I.N.D.I.A. ब्लॉक पद के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव की तस्वीर नदारद होने से ज्यादा चिंता है. उन्होंने दावा किया की पीएम मोदी ऐसी बात तब बोल रहे हैं जब वह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक रैलियों के मंचों पर अपने साथ नहीं रखते हैं.

25 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर I.N.D.I.A. ब्लॉक बिहार की सत्ता में आता है तो लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि हम हर गरीब परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी की भी पेशकश करेंगे और हम विभिन्न विभागों में लाखों की रिक्तियां भरने का काम करेंगे. वाड्रा ने दावा किया कि सभी कारखाने मोदी और गृह मंत्री शाह के गृह राज्य गुजरात में स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम और गृह मंत्री के इरादों को समझने की कोशिश कीजिए कि जो लोग जमीन और संसाधन कॉर्पोरेट्स को सौंपते हैं, वे कभी गरीबों का भला कैसे कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के किसानों को टैक्स और कृषि की उच्च लागत की वजह से अपनी इनकम नहीं बढ़ा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- ‘सीमा-स्वीटी-सरस्वती बनकर 22 जगह दिया वोट..’, राहुल गांधी ने चुनाव से पहले फोड़ा हाइड्रोजन बम!
