Home मनोरंजन इस वीकेंड भी होगा आपका जमकर मनोरंजन, OTT पर मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का डोज़; देखें लिस्ट

इस वीकेंड भी होगा आपका जमकर मनोरंजन, OTT पर मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का डोज़; देखें लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
इस वीकेंड भी होगा आपका जमकर मनोरंजन, OTT पर मिलेगा रोमांस, थ्रिलर और एक्शन का डोज़; देखें लिस्ट

New OTT Releases: आने वाले वीकेंड के लिए भी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़िया कंटेंट की भरमार है. ऐसे में आप भी नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट तैयार कर लें.

05 November, 2025

New OTT Releases: अगर आप भी इस हफ्ते वीकेंड पर कुछ नया देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए एक से बढ़कर एक नई रिलीज़ के लिए. दरअसल, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और जी5 जैसे अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज आई हैं, जो आपको वीकेंड पर फुल एंटरटेन करेंगी. इस हफ्ते आपको हर जॉनर का मज़ा मिलेगा. इसमें छू लेने वाले रोमांस से लेकर थ्रिलर भी मौजूद है. ऐसे में आप भी इस लिस्ट को देखें और अपनी विंच वॉचलिस्ट तैयार कर लें.

महारानी 4

सोनीलिव की पॉपुलर वेब सीरीज़ ‘महारानी’ का सीजन 4 स्ट्रीम हो चुका है. इसमें हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के दमदार किरदार में नज़र आएंगी. इस बार कहानी बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति तक पहुंचती है, जहां सत्ता का खेल और भी बड़ा हो चुका है.

बारामूला

मानव कौल स्टारर ‘बारामूला’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है. इसकी कहानी कश्मीर की एक शांत जगह की है, जहां बच्चों के किडनैप होने के पीछे छिपे डरावने सच सामने आते हैं. आप इस फिल्म को 7 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.

द बैड गाइज: ब्रेकिंग इन

‘द बैड गाइज: ब्रेकिंग इन’ नाम की एनिमेटेड प्रीक्वल सीरीज़ भी इस वीकेंड आपको और आपके बच्चों को एंटरटेन करने के लिए आ रही है. 6 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है, ये सीरीज़ मिस्टर वुल्फ और उनकी टीम की कहानी है.

यह भी पढ़ेंःकंट्रोवर्सी में फंसी Emraan Hashmi और Yami Gautam की फिल्म, अपने HAQ के लिए कोर्ट पहुंचीं शाहबानो की बेटी

मैंगो

‘मैंगो’ नाम की एक खूबसूरत डेनिश रोमांटिक फिल्म भी 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इसकी कहानी एक होटल की मालिकिन और उसकी बेटी के आस-पास घूमती है, जिनकी ज़िंदगी एक मैंगो ऑर्चर्ड के मालिक से मिलने के बाद पूरी तरह से बदल जाती है.

द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स

अगर आप सुपरहीरो वाली फिल्मों और सीरीज के शौकीन हैं, तो इस वीकेंड ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ का भी ऑप्शन है. इस बार मिस्टर फैंटास्टिक और उनकी टीम का सामना होगा गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर से. आप इसे 5 नवंबर से जियोहॉटस्टार पर कभी भी देख सकते हैं.

नाइस टू नॉट मीट यू

इसके अलावा अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं तो, प्राइव वीडियो पर रोमांटिक कॉमेडी ‘नाइस टू नॉट मीट यू’ भी अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. ये एक ऐसे एक्टर की कहानी जो मेलोड्रामा में काम करने का सपना देखता है, लेकिन उसकी मुलाकात एक जर्नलिस्ट से होती है और फिर सब बदल जाता है.

थोड़े दूर थोड़े पास

5 नवंबर से ZEE5 पर ‘थोड़े दूर थोड़े पास’ नाम की प्यारी सी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज़ भी स्ट्रीम हो रही है. इसमें एक फैमिली है, जो डिजिटल डिटॉक्स का फैसला करती है. पूरा परिवार एक-दूसरे के साथ फिर से जुड़ने की कोशिश करता है. इस सीरीज में पंकज कपूर लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ेंःAyushmann Khurana और Rashmika Mandanna की हॉरर कॉमेडी अब घर बैठे देखिए, जानें कब और कहां रिलीज होगी Thamma

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?