Bihar First Phase Voting 2025: बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर वटिंग शुरू हो गई है. इस खास दिन पर करीब 3 करोड़ से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Bihar First Phase Voting 2025: बिहार में आज पहले चरण के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े चेहरे वोट डालने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. बिहार की 18 जिलों की 121 सीटों पर करीब कुल 3 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. ऐसे में इस खास मौके पर प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने पोस्ट कर वोट डालने की अपील की है तो वहीं कई लोगों ने अपने उम्मीवारों को जीतवाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. पहले चरण के मतदान में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (MGB) के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं, कई नई और क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं.
पीएम ने की लोगों से अपील
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
JD(U) ने विकास पर की बात
वहीं, बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण पर JD(U) नेता राजीव रंजन ने कहा कि लोग राज्य में विकास, रोजगार और अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं. NDA को अपने एजेंडे के लिए सकारात्मक समर्थन मिलने की संभावना है और हम मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को और अधिक सार्थक और सफल बनाने की अपील करते हैं.
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी दिया बयान
RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. हर जगह से आ रहे रुझानों से साफ है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वे बदलाव के लिए वोट करेंगे. वे बिहार और उसके भविष्य को बचाने के लिए वोट करेंगे. इस सरकार ने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है. उन्हें तेजस्वी यादव में उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. हमें पूरा विश्वास है कि आज जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां हर कोई महागठबंधन और तेजस्वी यादव का समर्थन करेगा.
मोकामा के पूर्व सांसद
वहीं, मोकामा के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान से आशीर्वाद लिया है, आज बहुत बड़ा त्योहार है, मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करूंगा कि आज भाईचारा दिखाएं, पहले मतदान फिर जलपान.
मैथिली ठाकुर ने की पूजा अर्चना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान जारी है और इस दौरान अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और BJP उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले. उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा.
मतदान कर बिहार का गौरव बढ़ाएं
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद बिहार में सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अवसर मिला है. जिस तरह हम छठ पूजा को सामाजिक सौहार्द्र के साथ मनाते हैं, उसी तरह सभी को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होना चाहिए. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि बिहार का गौरव बढ़ाएं, यह समय बिहार को बदनाम करने वालों से मुक्त करने का है. मतदान जारी है और शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.
मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है…
इस दौरान छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा कि मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है. एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा. बेहतर बिहार कैसे बनेगा हमें इसपर चर्चा करें तो बेहतर है. हमारे व्यक्तिगत जीवन से लोगों को क्या लेना देना है. लोगों का बिहार की व्यवस्था से लेना देना है.
यह भी पढ़ें: बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी
मीरा भारती ने बच्चों के भविष्य को लेकर क्या कहा
RJD नेता और तेजस्वी यादव की बहन मीसा भारती ने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि सभी को अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट देना चाहिए. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें. दोनों बेटों को मां की शुभकामना है. दोनों को आशीर्वाद है.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया पोस्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, मैं आपसे आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को कायम रखने और एक विकसित व आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा. घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएं. आपका वोट बिहार के गौरव को पुनर्स्थापित करने के साथ-साथ राज्य के प्रत्येक निवासी को आधुनिक शिक्षा, गरीबों के कल्याण और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
चिराग पासवान ने वोटरों से की ये अपील
केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान पर कहा कि सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि मतदान जरूर करें. मैं चाहता हूं कि आज मतदान का रिकॉर्ड बने और सबसे ज्यादा मतदान हो. आज सबको एकजुट होकर मतदान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के कट्टा वाले बयान पर गरमाई सियासत, तेजस्वी ने किया पलटवार; चुनाव के पहले घमासान
