Mehndi outfit designs: अगर आप शादी फंक्शन के दौरान किसी Diva जैसी दिखना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड आउटफिट्स लेकर आए हैं. आइए देखें एक्ट्रेस द्वारा इन्सपायर्ड खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स.
27 April, 2024
Mehndi outfits celebrity inspired: क्या आपकी फैमिली या फ्रेंड्स में से किसी की जल्द शादी होने वाली है? अगर हां, तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड आउटफिट्स लेकर आए हैं जिनको पहनकर आप सबसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लगेंगी. चलिए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा इन्सपायर्ड मेहंदी आउटफिट्स.
जान्हवी कपूर
अगर आपका व्यक्तित्व रंगीन है और आप इसे अपने कपड़ों के माध्यम से दर्शा सकते हैं. ऐसे में आपके लिए जान्हवी कपूर के जैसा एक मल्टीकलर लहंगा बेस्ट है. इस लहंगे में एक खूबसूरत घेर, भारी दुपट्टा और ब्रालेट ब्लाउज है. साथ ही बेहतरीन थ्रेडवर्क आउटफिट को अलग बनाता है.

श्रद्धा कपूर
रफल्स वाली इस पिस्ता ग्रीन कलर की सूती साड़ी में श्रद्धा कपूर एक परफेक्ट मेहंदी आउटफिट वाइव दे रही हैं. इस साड़ी में रेड और ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंट हैं. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने क्लिप-ऑन नोज पिन, ऑक्सीडाइज़्ड ज्वैलरी और मिनिमल मेकअप कैरी किया.

नोरा फतेही
भारतीय शादी के उत्सव के लिए पारंपरिक रेशम साड़ी को कोई मात नहीं दे सकता. खूबसूरत गोल्डन धागों से बनी इस ग्रीन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में नोरा फतेही बेहद खूबसूरत लग रही थीं. गोल्डन सेक्विन और पतले बॉर्डर वाला पर्पल ब्लाउज पारंपरिक लुक को मॉर्डन टच दे रहा है.

दीपिका पादुकोण
यदि आपका रंग काला है, तो गोल्डन बॉर्डर वाली दीपिका पादुकोण से इन्सपायर्ड डोला सिल्क साड़ी अपनाएं. इस साड़ी का ब्लाउज बिल्कुल सिंपल है, जिसमें एकमात्र आकर्षण गोल्डन कढ़ाई वाला बॉर्डर हैं जो एक रॉयल लुक दे रहा है.

लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
