Home Top News बिहार में 10वीं बार, नीतीश सरकार; विधायक दल की बैठक से पहले NDA नेताओं में जोश

बिहार में 10वीं बार, नीतीश सरकार; विधायक दल की बैठक से पहले NDA नेताओं में जोश

by Live Times
0 comment
Nitish Kumar

NDA Legislative Party Meeting: आज का दिन एनडीए के लिए बहुत खास होने वाला है. आज JD(U) सुप्रीमो नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने जाएंगे.

19 November, 2025

NDA Legislative Party Meeting: 20 नवंबर को बिहार में नई सरकार बनेगी, उससे पहले आज JD(U) सुप्रीमो नीतीश कुमार NDA विधायक दल के नेता चुने जाएंगे. आज का दिन एनडीए के लिए बहुत खास होने वाला है. आज ही नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार के गठन का प्रस्ताव रखेंगे. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी. आज एनडीए नेताओं में जोश का माहौल है. सभी लोग कल होने वाले थपथ ग्रहण समारोह के लिए उत्सुक है.

आज भंग हो जाएगी विधानसभा

JD(U) के वर्किंग नेशनल प्रेसिडेंट संजय झा ने कहा, “नीतीश कुमार बुधवार को सबसे पहले हमारे लेजिस्लेचर पार्टी के नेता चुने जाएंगे. उसके बाद, उन्हें सभी गठबंधन पार्टनर्स के नए चुने गए MLA NDA नेता चुनेंगे.” JD(U) नेता ने कहा कि कुमार शाम को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे और उनसे नई सरकार बनाने का प्रोसेस शुरू करने की रिक्वेस्ट करेंगे. एक और JD(U) नेता ने कहा कि वह मौजूदा सरकार के मुखिया के तौर पर गवर्नर को अपना इस्तीफ़ा भी देंगे. उन्होंने कहा कि कुमार नई सरकार बनाने के लिए गवर्नर को NDA के सभी घटकों का समर्थन पत्र भी सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा बुधवार को भंग कर दी जाएगी.

बिहार BJP प्रेसिडेंट दिलीप जायसवाल ने कहा, “BJP लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग आज सुबह 11.30 बजे होगी. JD(U) लेजिस्लेचर पार्टी की मीटिंग सुबह 11 बजे होनी है. मीटिंग के बाद, NDA के सभी साथी विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मिलेंगे, जिसमें नीतीश कुमार को NDA लेजिस्लेचर पार्टी का लीडर चुना जाएगा. इसके बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए माननीय गवर्नर से मिलेंगे. शपथ ग्रहण ऐतिहासिक होगा. PM मोदी इस इवेंट में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में दो लाख से ज़्यादा लोग भी शामिल होंगे.”

थपथ ग्रहण की तैयारियां तेज

गुरुवार को CM के साथ डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कई अन्य केंद्रीय मंत्री और NDA शासित राज्यों के CM के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पहले ही पटना पहुंच चुके हैं. वहीं 2 लाख से ज्यादा मतदाता भी शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे. अधिकारियों ने कहा कि राज्य की राजधानी और गांधी मैदान के आसपास बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

एनडीए को मिली प्रचंड जीत

बिहार विधानसभा चुनाव ने सभी चौंका दिया है. एनडीए को प्रचंड जीत मिली है. NDA बिहार में 243 सीटों में से 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापस आ गई, जिसमें BJP को 89, JD(U) को 85, LJP(RV) को 19, HAM को 5 और RLM को 4 सीटें मिलीं. वहीं महागठबंधन केवल 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया, जिसमें आरजेडी को 25, कांग्रेस को 6, सीपीआईएम को 1, सीपीआईएमएल को 2 और आईआईपी को 1 सीट मिली है.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का रौद्र रूप! 43 नेताओं को भेजा नोटिस; जानें पूरा मामला

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?