Home Latest News & Updates दिल्लीवालों की सांसों पर गहरा संकट, AQI पहुंचा 400 पार, जानें अपने इलाके का हाल

दिल्लीवालों की सांसों पर गहरा संकट, AQI पहुंचा 400 पार, जानें अपने इलाके का हाल

by Live Times
0 comment
Delhi AQI Today

Delhi AQI Today: दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 दर्ज किया गया यानी वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’है. यहां जानें आपके इलाके में एक्यूआई कितना है.

21 November, 2025

Delhi AQI Today: दिल्लीवाले अब साफ हवा के लिए तरस रहे हैं. दिल्ली में ठंड की एंट्री के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का औसत एक्यूआई 400 से ज्यादा यानी बेहद गंभीर के श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और आईएमडी के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 419 दर्ज किया गया यानी वायु गुणवत्ता ‘बेहद गंभीर’है. दिल्ली की हवा में किसी सुधार के संकेत नहीं हैं.

जानें अपने इलाके का हाल

जगहAQI (सुबह 9 बजे)
अलीपुर, दिल्ली383
आनंद विहार, दिल्ली420
अशोक विहार, दिल्ली411
आया नगर, दिल्ली339
बवाना, दिल्ली432
बुराड़ी क्रॉसिंग, दिल्ली405
सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली371
चांदनी चौक, दिल्ली372
डीटीयू, दिल्ली419
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली364
द्वारका सेक्टर-8, दिल्ली371
आईजीआई एयरपोर्ट (टी3), दिल्ली296
आईएचबीएएस, दिलशाद गार्डन, दिल्ली252
आईटीओ, दिल्ली377
जहांगीरपुरी, दिल्ली434
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली368
लोदी रोड, दिल्ली (IITM)288
लोदी रोड, दिल्ली (IMD)334
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली327
मंदिर मार्ग262
मुंडका, दिल्ली438
एनएसआईटी द्वारका, दिल्ली311
नजफगढ़, दिल्ली346
नरेला, दिल्ली410
नेहरू नगर, दिल्ली403
नॉर्थ कैंपस, दिल्ली विश्वविद्यालय386
ओखला फेज-2, दिल्ली377
पटपड़गंज, दिल्ली380
पंजाबी बाग, दिल्ली376
पूसा, दिल्ली (DPCC)338
पूसा, दिल्ली (IMD)325
आर. के. पुरम, दिल्ली398
रोहिणी, दिल्ली425
शादिपुर, दिल्ली305
सिरिफोर्ट, दिल्ली383
सोनीया विहार, दिल्ली396
श्री अरविंदो मार्ग, दिल्ली328
विवेक विहार, दिल्ली415
वज़ीरपुर, दिल्ली441
दिल्ली एक्यूआई टेबल

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, 0 से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

आज दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज दिन में सुबह हल्का कुहासा,दिन में धूप रहने की संभावना है. आज सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन में अधिकतम तापमान 26 ड्ग्री सेलिसियस रहने की संभावना है. बता दें दिल्ली से सटे नोएडा और गुरूग्रा में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. गुरुग्राम में एक्यूआई 363 दर्ज किया गया है और नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 336 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप जूनियर का इंडिया टूर, ताजमहल और वनतारा के बाद अब शाही शादी का उठाएंगे लुत्फ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?