Ranchi News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का उद्देश्य जन कल्याण और राज्य का विकास होना चाहिए.
Ranchi News: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का उद्देश्य जन कल्याण और राज्य का विकास होना चाहिए. उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. गंगवार ने रांची में झारखंड विधानसभा के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि लोकतंत्र स्वस्थ चर्चा से मजबूत होता है, टकराव से नहीं. सत्ता और विपक्ष दोनों का उद्देश्य जन कल्याण और राज्य का विकास होना चाहिए. झारखंड विधानसभा 22 नवंबर, 2000 को अस्तित्व में आई थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का केंद्रीय स्तंभ है. जनता द्वारा चुने गए विधायक न केवल राज्य की कानून-निर्माण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि जनता और सरकार के बीच एक मजबूत सेतु का काम भी करते हैं. गंगवार ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी जनता के विश्वास को बनाए रखना है. जनता द्वारा दिया गया अधिकार सेवा का अवसर है, यह सत्ता का साधन नहीं है.
राज सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार
कहा कि विधायकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने आगे कहा कि यह विशेष दिन यह संकल्प लेने का अवसर है कि हम सभी मिलकर झारखंड को राजनीतिक रूप से मजबूत, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए काम करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के तीन बार विधायक रहे राज सिन्हा को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी प्रदान किया. इस मौके पर सिन्हा ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में उपस्थित हो पाऊंगा. मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुना. मैं यह पुरस्कार धनबाद की जनता को समर्पित करता हूं. यह मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.
शहीद सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अपनी स्थापना के 25वें वर्ष का जश्न मना रहा है, लेकिन यह अभी भी गरीबी, कुपोषण और पिछड़ेपन से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रहा है. हमारी सरकार ने सभी को आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने का संकल्प लिया है. इसी संकल्प के तहत हमने राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाए हैं और बेहतर शिक्षा के लिए उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. हमने राज्य की स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में ‘सेवा का अधिकार’ कार्यक्रम भी शुरू किया है. ये कदम भविष्य में मील के पत्थर साबित होंगे. समारोह में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले झारखंड के सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः ‘आजादी के 4 दशकों तक नहीं मिला सरदार पटेल को सम्मान’, नड्डा बोले- ये सब कांग्रेस की साजिश
