Jharkhand news: झारखंड के धनबाद जिले के झरिया एरिए में सैकड़ों लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं. उनकी प्यास बुझाने का एकमात्र जरिया बंद कोयला खदान में टपकने वाला पानी है. आइए जानते हैं इस बारे में यहां के स्थानीय लोगों का क्या कहा है.
28 April, 2024
Jharkhand Jharia News: झारखंड के धनबाद जिले में झरिया के आसपास सैकड़ों लोग पानी के लिए बंद कोयला खदान में टपकने वाले पानी के भरोसे हैं. उनका कहना है कि पानी की कमी की वजह से वो कई साल से बंद खदान में टपकने वाले पानी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं.
झरिया के एक निवासी मोहन के अनुसार, “ये कोई नई बात नहीं है. यहां रहते हुए 10-15 साल हो गए हैं तब से दिक्कत है. यहां की खदान में थोड़ा-थोड़ा पानी गिरता है, बस यहीं से पानी आती है. देखिए, मेरा घर कहां है पानी लेने यहां आते हैं.
पीटीआई से बातचीत
पीटीआई द्वारा उनसे सवाल पूछा गया कि खदान में उन्हें डर लगता है? जवाब में उन्होंने कहा, नहीं खदान उनके दरवाजे के सामने है. आगे उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के दौरान यहां प्रतिनिधि आते हैं? जवाब में उन्होंने कहा, सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं, फिर बाद में यहां कोई नजर नहीं आता.
स्थानीय लोगों के अनुसार
झरिया के स्थानीय लोगों के अनुसार, तमाम पार्टी के नेताओं ने उनकी परेशानी दूर करने का वादा किया, फिर भी उनकी समस्या आज तक दूर नहीं हुई है. झरिया की एक और निवासी मीना देवी के अनुसार, ‘नेता लोगों को बोल-बोल कर परेशान हो गए खाली नेता लोग वोट लेते हैं. काम कुछ नहीं करते हैं हम लोगो के दुख-तकलीफ थोड़े देखते हैं खाली बोलकर हां कर देते हैं.
स्थानीय निवासी द्वारा
पीटीआई द्वारा उनसे सवाल पूछा गया कि यहां पानी की कब से दिक्कत हो रही है? जवाब में उन्होंने कहा, ‘जब से हम लोग आए हैं, जब से हम यहां रह रहे हैं. इतना दिन से ही दिक्कत हो रही है हम लोगों को.’ एक और निवासी भागो देवी के अनुसार, ‘पानी की बहुत दिक्कत है इधर। देख लीजिए, गंदे पानी से हम लोग नहा रहे हैं.’
फिर पीटीआई ने उनसे सवाल किया कि खदान में जाना पड़ता है? जवाब में उन्होंने कहा, खदान में भी हम लोगों को बरसात में जाना पड़ता है. मर जाएंगे, कुछ हो जाएगा कोई रिस्क नहीं लेगा इसका. एक और सवाल पूछा कि विधायक लोग आते हैं यहां? उसके जवाब में उन्होंने कहा, विधायक लोग कुछ नहीं करते, खाली वोट लेने आते हैं विधायक लोग.
धनबाद प्रतिनिधि
धनबाद से बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह लगातार तीन टर्म से सांसद हैं. वे यहां से 2009 से लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं. इस सीट पर 25 मई को चुनाव के छठे चरण में वोटिंग होगी.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Best Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
