Home Latest News & Updates वोटर लिस्ट में शामिल हैं 17 लाख मृत मतदाता, 3.25 लाख रिपीटेड, गुजरात SIR में बड़ा खुलासा

वोटर लिस्ट में शामिल हैं 17 लाख मृत मतदाता, 3.25 लाख रिपीटेड, गुजरात SIR में बड़ा खुलासा

by Live Times
0 comment
Gujarat SIR (1)

Gujarat SIR: गुजरात में चल रहे वोटर लिस्ट के SIR से पता चला है कि राज्य भर में मौजूदा वोटर लिस्ट में 17 लाख से ज्यादा मरे हुए वोटर अभी भी शामिल हैं.

5 December, 2025

Gujarat SIR: बिहार की तर्ज पर देश के 12 राज्यों में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किया जा रहा है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो चले रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात में चल रहे वोटर लिस्ट के SIR से पता चला है कि राज्य भर में मौजूदा वोटर लिस्ट में 17 लाख से ज्यादा मरे हुए वोटर अभी भी शामिल हैं. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) के ऑफिस की एक रिलीज़ में यह बात कही गई है.

6.14 लाख वोटर पते से गायब

रिलीज में कहा गया है कि डांग ज़िला इस काम में सबसे आगे है, जहां काउंटिंग फॉर्म का 94.35 परसेंट डिजिटाइज़ेशन हो चुका है. रिलीज़ में कहा गया है, “इस काम के दौरान, यह पता चला कि राज्य भर में 17 लाख मरे हुए वोटर अभी भी वोटर लिस्ट में शामिल थे. 6.14 लाख से ज्यादा वोटर अपने पते से गायब पाए गए. यह देखा गया है कि 30 लाख से ज्यादा वोटर हमेशा के लिए चले गए हैं.” रिलीज में कहा गया है कि BLO को 3.25 लाख से ज्यादा वोटर “रिपीटेड” कैटेगरी में मिले, जिसका मतलब है कि उनके नाम एक से ज्यादा जगहों पर थे.

डिजिटाइजेशन प्रक्रिया जारी

गुरुवार को जारी रिलीज के मुताबिक, गुजरात में SIR एक्सरसाइज 4 नवंबर को बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) द्वारा अपने तय इलाकों में गिनती के फॉर्म बांटने के साथ शुरू हुई थी. यह कैंपेन 11 दिसंबर तक चलेगा. इसमें कहा गया है “पिछले एक महीने में, 2025 वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड पांच करोड़ से ज़्यादा वोटरों को गिनती के फॉर्म बांटे गए हैं. ज्यादातर 33 जिलों में, 100 परसेंट बांटने का काम पूरा हो चुका है. अभी लौटाए गए फॉर्म को डिजिटाइज करने का काम चल रहा है. अब तक, 182 में से 12 विधानसभा सीटों पर डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो चुका है.” इनमें बनासकांठा ज़िले के धनेरा और थराद, दाहोद जिले के लिमखेड़ा और दाहोद (ST), अरावली जिले के बयाद, राजकोट जिले के धोराजी, जसदान और गोंडल, जूनागढ़ जिले के केशोद, खेड़ा जिले के मेहमदाबाद, आनंद जिले के खंभात और नवसारी जिले के जलालपोर शामिल हैं.

बंगाल में बवाल जारी

इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR को लेकर BJP पर निशाना साधा और दावा किया कि एसआईआर में सामने आए मृत वोटर आधे से ज्यादा लोग हिंदू हैं. मुर्शिदाबाद में एक रैली के दौरान, बनर्जी ने आरोप लगाया कि BJP 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले धार्मिक राजनीति कर रही है और जिस डाल पर बैठी है, उसी को काट रही है.

यह भी पढ़ें- WHO ने बढ़ाई चिंता: भारत में 1.35 मिलियन मौत पर राज्यसभा में हंगामा, तंबाकू-शराब के सभी विज्ञापन बंद हों

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?