Home Latest News & Updates ‘कभी नहीं बनना चाहिए बहस का मुद्दा…’ संजय बांगर बोले : रोहित-विराट अलग तरह से ट्रीटमेंट पाने के हकदार

‘कभी नहीं बनना चाहिए बहस का मुद्दा…’ संजय बांगर बोले : रोहित-विराट अलग तरह से ट्रीटमेंट पाने के हकदार

by Sachin Kumar
0 comment

IND vs SA ODI Series : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज को जीतने में विराट कोहली और रोहित शर्मा का अहम रोल रहा.

IND vs SA ODI Series : साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली गई 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत ली. तीसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम को 270 पर ऑलआउट कर दिया और मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने शानदार शतकीय पारी खेली. साथ ही तूफानी अंदाज में रोहित शर्मा ने 75 और विराट कोहली ने 65 रनों की पारी खेली. ODI सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि विराट और रोहित सालों के काम के लिए अलग तरह से ट्रीटमेंट पाने के हकदार हैं और वनडे टीम में उनकी जगह कभी भी बहस का मुद्दा नहीं बनना चाहिए.

जमने में थोड़ा समय लगता है : बांगर

वहीं, नेशनल सेलेक्शन कमेटी के सदस्य और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर विश्व कप 2027 के लिए इन सीनियर जोड़ी के फॉर्म और फिटनेस को लेकर श्योर न हों, लेकिन इन दोनों बैटिंग दिग्गजों ने पिछले 6 वनडे मैचों में मिलकर तीन शतक (दो कोहली) और पांच अर्धशतक (जिसमें रोहित के तीन) लगाए हैं. जियोस्टार से बात करते हुए संजय बांगर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह पर सवाल उठाना चाहिए था. देखिए उन्होंने इतने सालों में टीम के लिए क्या किया है. उन्होंने बताया कि ODI सबसे कम खेले जाना वाला फॉर्मेट है और यही वजह है कि खिलाड़ी को फॉर्म में आने के लिए समय लगता है. इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने दो फॉर्मेट में संन्यास ले लिया है. साथ ही जब वह दोनों खिलाड़ी एकदिवसीय मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरते हैं तो रनों के भूखे और फिट होते हैं.

इनकी मौजूदगी ही ड्रेसिंग रूम में काफी

बांगर ने कहा कि दोनों खिलाड़ी दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में दोनों को वनडे में जमने के लिए कुछ समय लग सकता है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने पहले और दूसरे गेम में 57 और 75 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 135, 102 और 65 रनों की नॉट आउट पारी खेली. इस दौरान रन मशीन प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए भी चुना गया. उन्होंने आगे कहा कि जब वह फॉर्म में होते हैं तो आपके मैदान पर फर्क दिखता है. साथ ही उनकी मौजूदगी से ही ड्रेसिंग रूम का माहौल बन जाता है. बांगड़ ने कोहली के साथ आरसीबी में भी रहते हुएव काम किया है और पर्सनली बैटिंग सेशन भी देखा है. उन्हें लगता है कि दोनों वरिष्ठ प्लेयर ने उन युवा खिलाड़ियों से जरूर संवाद किया होगा जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक तरीक से टेस्ट सीरीज गंवा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को मिली हरी झंडी, COI के सभी मानदंडों को किया पूरा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?