Kids Jacket Ideas: अगर आप भी अपने बच्चे के लिए स्टाइलिश जैकेट या स्वेटर ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेस्ट जैकेट आइडियाज दिए गए हैं.
7 December, 2025
Kids Jacket Ideas: सर्दियों में बच्चों को स्वेटर पहनाना मुश्किल होता है, क्योंकि भारी अनकम्फर्टेबल होने की वजह से वे स्वेटर और जैकेट खोल देते हैं. इसलिए जरूरी है कि बच्चों के स्वेटर और जैकेट गर्म होने के साथ आरामदायक भी हो. इसके साथ ही बच्चों के लिए स्टाइलिश विंटर कपड़े खोजना भी मुश्किल है. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए स्टाइलिश जैकेट या स्वेटर ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ बेस्ट जैकेट आइडियाज दिए गए हैं, जो सर्दियों में आपके बच्चे के ऊपर बहुत सुंदर लगेंगे और उन्हें ठंड से भी बचाएंगे.
पफर जैकेट

इस तरह के पफर जैकेट सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट हैं. यह मोटे होने की वजह से गर्म रखते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं. इसमें आप स्लीवलेस और फुल स्लीव जैकेट, कोई भी ले सकते हैं. दोनों ही बच्चों पर बहुत अच्छे लगेंगे. इसमें ब्लैक, बेज, ब्लू या डार्क ग्रीम कलर बहुत सुंदर लगेगा.
फर-पफर जैकेट

ये फर वाले पफर जैकेट भी बच्चोंं पर बहुत क्यूट लगते हैं. यह बिल्कुल पफर जैकेट जैसे ही हैं, लेकिन इसकी कैप में फर लगे होते हैं, जिससे बच्चों पर यह सुंदर लगता है. इसमें भी आपको दो डिजाइन मिल जाएंगे- एक सिंपल और दूसरा कोट डिजाइन. जींस के साथ यह जैकेट स्टाइलिश लगेंगे.
फर जैकेट

यह पफर जैकेट भी आपके बच्चे को बहुत क्यूट लुक देंगी. सुंदर होने के साथ-साथ ही यह जैकेट गर्माहट भी देती है. इसमें पिंक कलर आपके बच्चे को एक पूकी बना देगा. आपको इस तरह का एक जैकेट तो अपने बच्चे के लिए जरूर लेना चाहिए.
वर्सिटी जैकेट

यह वर्सिटी जैकेट भी काफी ट्रेंडिंग है. इसके अंदर आप हुडी या स्वेटशर्ट पहन सकते हैं. यह जैकेट काफी कूल-रैपर वाली वाइब देता है. यह गर्म भी है और स्टाइलिश भी. यह पहनने के बाद आपका बच्चा सबसे अलग और एस्थेटिक लगेगा. आप चाहे तो बच्चे साथ अपनी जैकेट को मैच कर सकते हैं
डेनिम जैकेट

यह डेनिम जैकेट काफी कूल लगती है. एडल्ट्स में इसका ट्रेंड है, इसलिए अगर आप अपने बच्चों को यह जैकेट पहनाते हैं, तो यह उन्हें स्टाइलिश और कूल लुक देगा. यह कई कलर में मिल जाता है. आप अपनी पसंद का कोई भी कलर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी में पहनें ये Gorgeous Dresses, आप ही बनेंगी Showstopper, सब कहेंगे WOW
