Dharmendra Iconic Films: धर्मेंद्र सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं चमके, बल्कि वो दर्शकों के दिलों में भी बसे हुए हैं. यही वजह है कि उनकी फिल्मों को फिर से देखकर हम सिर्फ एंटरटेन नहीं होते, बल्कि खुश होते हैं.
08 December, 2025
Dharmendra Iconic Films: भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे चमकते सितारों में से एक धर्मेंद्र को भले ही अलविदा कह दिया है, लेकिन वो लोगों की यादों में हमेशा रहेंगे. बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके साथ एक आइकॉनिक दौर भी यादों में बदल गया. 1960 में अपनी पहली फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने अपने 6 दशकों के लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हर जॉनर में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी. फिर चाहे वो एक्शन हो, रोमांस हो, कॉमेडी हो या ड्रामा. 8 दिसंबर को धर्मेंद्र अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन पहले ही वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए. अब इस खास मौके पर अगर आप भी उन्हें याद कर रहे हैं, तो आपके लिए धर्मेंद्र की कुछ यादगार फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. अच्छी बात ये है कि आप इन फिल्मों को कभी भी घर बैठे देख सकते हैं.

शोले
अगर धर्मेंद्र की बात हो और ‘शोले’ का जिक्र न आए, तो कहानी अधूरी लगती है. वीरू का किरदार आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा है, जो फनी, नॉटी, लेकिन दिल का नेक है. जय-वीरू की दोस्ती और गब्बर सिंह के खिलाफ लड़ाई ने इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी क्लासिक बना दिया. 50 हफ्तों तक थिएटर्स में दौड़ने वाली यह फिल्म आज भी उतनी ही फ्रेश लगती है. 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और एप्पल टीवी पर कभी भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःDharmendra ने ठुकराईं और Amitabh Bachchan को मिलीं, इन 3 सुपरहिट फिल्मों ने फिर बदल दिया बॉलीवुड का इतिहास

यादों की बारात
भारतीय सिनेमा की पहली असली मसाला फिल्म कही जाने वाली ‘यादों की बारात’ में धर्मेंद्र ने तीन बिछड़े भाइयों में से एक का रोल निभाया था. ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी जिसमें ऑडियन्स को पहली बार ड्रामा, इमोशन, एक्शन एक साथ देखने को मिला था. सुपरहिट गानों से भरी ये फिल्म साल की टॉप हिट्स में शामिल हुई थी. आप इसे नेटफ्लिक्स और जी5 पर घर बैठे देख सकते हैं.

चुपके चुपके
1975 में रिलीज़ हुई ‘चुपके चुपके’ ने साबित किया कि धर्मेंद्र सिर्फ एक्शन स्टार नहीं, बल्कि शानदार कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर भी हैं. प्रोफेसर परिमल त्रिपाठी बनकर ड्राइवर का नाटक करना और फिर लोगों के दिमाग से खेलना काफी मजेदार था. ये फिल्म देखने वालों को आज भी मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है. धर्मेंद्र की ये शानदार कॉमेडी फिल्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर मौजूद है.

हकीकत
1962 भारत-चीन वॉर पर बेस्ड इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक सैनिक का रोल किया है. देशभक्ति, त्याग और वॉर की कड़वी सच्चाइयों को दिखाती ब्लैक-एंड-व्हाइट फिल्म ‘हकीक़त’ आज भी भारत की सबसे बेहतरीन वॉर फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म को साल 1965 में नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. आप इसे जब चाहे ZEE5 पर देख सकते हैं.

धरम वीर
अगर आपको माइथोलॉजी, एक्शन और रोमांस सब कुछ एक ही फिल्म में देखना है, तो ‘धरम वीर’ अच्छा ऑप्शन है. धर्मेंद्र ने इसमें राजकुमार धरम का रोल निभाया है और जितेंद्र ने उनके बिछड़े हुए भाई वीर का. ये साल 1977 की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. आप इसे कभी भी अमेजन प्राइम पर घर बैठे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की स्क्रीन से कहीं बड़ी है मेजर Mohit Sharma की कहानी, जानें देश के असली हीरो के बारे में
