Home Latest News & Updates जहरीली हवा से दिल्लीवालों को मिली थोड़ी राहत, आज 267 पर थमा AQI, जानें अपने इलाके का हाल

जहरीली हवा से दिल्लीवालों को मिली थोड़ी राहत, आज 267 पर थमा AQI, जानें अपने इलाके का हाल

by Live Times
0 comment
Delhi AQI Today

Delhi AQI Today: आज सुबह दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ, सुबह 9 बजे शहर का ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 267 रिकॉर्ड किया गया.

10 December, 2025

Delhi AQI Today: करीब एक महीने के बाद दिल्ली की हवा में जहर की मात्रा कम हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ, सुबह 9 बजे शहर का औसत AQI 267 रिकॉर्ड किया गया. CPCB के डेटा से पता चला कि मंगलवार सुबह शहर का AQI 291 था और सोमवार सुबह यह 318 था. इस तरह से आज प्रदूषण का स्तर काफी कम है. बता दें, पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर या खराब कैटेगरी में ही रही है.

जानें अपने इलाके का हाल

क्रमस्टेशन नामAQI (सुबह 9 बजे)
1अलीपुर, दिल्ली – DPCC263
2आनंद विहार, दिल्ली – DPCC296
3अशोक विहार, दिल्ली – DPCC286
4आया नगर, दिल्ली – IMD179
5बवाना, दिल्ली – DPCC319
6बुराड़ी क्रॉसिंग, दिल्ली – IMD268
7CRRI मथुरा रोड, दिल्ली – IMD237
8चांदनी चौक, दिल्ली – IITM279
9DTU, दिल्ली – CPCB298
10डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली – DPCC272
11द्वारका-सेक्टर 8, दिल्ली – DPCC269
12IGI एयरपोर्ट (T3), दिल्ली – IMD167
13IHBAS, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – CPCB257
14IIT दिल्ली, दिल्ली – IITM213
15ITO, दिल्ली – CPCB283
16जहांगीरपुरी, दिल्ली – DPCC312
17जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली – DPCC266
18लोधी रोड, दिल्ली – IITM227
19(दूसरी एंट्री) लोधी रोड, दिल्ली – IITM224
20लोधी रोड, दिल्ली – IMD222
21मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली – DPCC181
22मंदिर मार्ग, दिल्ली – DPCC310
23मुंडका, दिल्ली – DPCC336
24NSIT द्वारका, दिल्ली – CPCB228
25नजफगढ़, दिल्ली – DPCC266
26नेहरू नगर, दिल्ली – DPCC311
27नरेला, दिल्ली – DPCC311
28नॉर्थ कैंपस, DU, दिल्ली – IMD246
29ओखला फेज़-2, दिल्ली – DPCC264
30पटपड़गंज, दिल्ली – DPCC270
31पंजाबी बाग, दिल्ली – DPCC280
32पूसा, दिल्ली – DPCC305
33पूसा, दिल्ली – IMD251
34आर.के. पुरम, दिल्ली – DPCC281
35रोहिणी, दिल्ली – DPCC296
36शादीपुर, दिल्ली – CPCB236
37सिरीफोर्ट, दिल्ली – CPCB287
38सोनिया विहार, दिल्ली – DPCC285
39श्री अरबिंदो मार्ग, दिल्ली – DPCC266
40विवेक विहार, दिल्ली – DPCC305
41वज़ीरपुर, दिल्ली – DPCC303
Delhi AQI Table

AQI संख्या का मतलब क्या है

CPCB के अनुसार, 0 से 50 के बीच के AQI को “अच्छा”, 51 से 100 को “संतोषजनक”, 101 से 200 को “मध्यम”, 201 से 300 को “खराब”, 301 से 400 को “बहुत खराब” और 401 से 500 को “गंभीर” माना जाता है. बता दें, सर्दियों की शुरुआत से ही दिल्ली में कोहरे और प्रदूषण की परत देखने को मिल रही है. इसके सरकार ने कई प्रयास किया है. दिल्ली में ग्रेप-3 लागू किया गया. इसके अलावा हर दिन प्रदूषित इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. देखना होगा कि प्रदूषण का स्तर आगे बढ़ता है घटता है.

कैसा रहेगा आज मौसम

मौसम की बात करें तो, न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री ज़्यादा 10 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सुबह की रिलेटिव ह्यूमिडिटी 75 प्रतिशत थी. इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिन के लिए आसमान ज़्यादातर साफ रहने का अनुमान लगाया है. दिन में बाद में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर, 4 की मौत 27 घायल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?