Banarasi Saree: इन दिनों बनारसी साड़ियों का खूब ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.
10 December, 2025
Banarasi Saree: सितारों से सजी एक क्रिसमस नाइट में अनन्या पांडे ने ऐसा जलवा बिखेरा कि हर नज़र उन पर ठहर गई. दरअसल, मनीष मल्होत्रा की चमकदार ऑरेंज बनारसी ब्रोकैड साड़ी में सजी अनन्या किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं. ट्रेडिशनल टेक्सचर और मॉडर्न स्पार्क वाला अनन्या का ये कॉम्बिनेशन वेंडिग सीजन के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा था, जो थोड़ा क्लासिक भी था और नया भी.

बनारसी ब्रोकैड
अनन्या की ये कस्टम-डिज़ाइन साड़ी सच में हाइलाइट थी. शाइनी ऑरेंज कलर पर उभरे मेटैलिक मोटिफ हर कदम पर ऐसे चमक रहे थे जैसे बुनाई में लौ झिलमिला रही हो. साड़ी का बॉर्डर, टेक्सचर और शाइन इतनी खूबसूरती से उभरी हुई थी कि साफ पता चलता था कि ये सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि बनारसी हुनर की कहानी है. साड़ी के साथ उनका बैकलेस ब्लाउज़ भी खास था. क्रिसमस-इंस्पायर्ड डोरीज़ इसे फेस्टिव रेडी बना रही थीं. ट्रेडिशनल और मॉडर्न डिटेलिंग का ये मिक्स अनन्या के स्टाइल सेंस को और निखार रहा था.
यह भी पढ़ेंःनए जमाने की मेहंदी से निखरेगी दूल्हा-दुल्हन के हाथों की रंगत, नहीं हटेगी बारातियों की नज़र

जड़ाऊ ज्वेलरी
अनन्या पांडे ने अपने लुक को फाल्गुनी मेहता की खूबसूरत जड़ाऊ जूलरी के साथ पूरा किया. बड़ी चांदबाली और कंगन ने उनके साड़ी लुक को और हसीन बना दिया. हालांकि, जूलरी हैवी नहीं लगी, बल्कि साड़ी के ब्रोकैड फैब्रिक के साथ बिल्कुल मैच करती दिखी. स्वदेश इवेंट में अनन्या पांडे सिर्फ एक सेलिब्रिटी गेस्ट नहीं थीं, बल्कि वो इस इवेंट की रौनक बन गईं. एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस साड़ी लुक साबित करता है कि फैशन सिर्फ कपड़ों से नहीं, बल्कि कहानी, ऑर्ट और एटिट्यूड से भी बनता है.

वेडिंग के लिए बेस्ट
अगर आप भी इस वेडिंग या फेस्टिव सीजन कुछ ग्लैमरस, बोल्ड और ट्रेडिशनल का बैलेंस चाहती हैं, तो अनन्या पांडे का ये साड़ी लुक बेस्ट रहेगा. आप इस तरह की साड़ी को किसी भी खास मौके पर पहनकर लाइमलाइट लूट सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Winter Wedding में करना है ग्लो? तो पहने पार्टी-वियर Velvet Suit, हर उम्र की लड़कियों को मिलेगा रॉयल लुक
