Home Latest News & Updates Vaibhav Suryavanshi की शतकीय पारी के बदौलत भारत ने चटाई UAE को धूल, टूर्नामेंट में की विजय से शुरुआत

Vaibhav Suryavanshi की शतकीय पारी के बदौलत भारत ने चटाई UAE को धूल, टूर्नामेंट में की विजय से शुरुआत

by Sachin Kumar
0 comment

U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में UAE को 234 रनों से हरा दिया. इस दौरान युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विरोधी टीम के होश उड़ाते हुए 171 रनों की पारी खेली.

U19 Asia Cup: भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की शानदार पारी के बदौलत भारत ने अंडर-19 एशिया के पहले मैच में टीम इंडिया ने UAE को 234 रनों से हरा दिया. भारत की तरफ से सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 ठोके. इस दौरान आरोन जॉर्ज के 69 और विहान मलहोत्रा की 69 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया बोर्ड पर 433 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर लगा सकी. वहीं, जवाब में UAE की 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकी, ऐसे में भारतीय टीम ने 234 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया.

ज्यादा खास शुरुआत नहीं रही भारत की

मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही. कप्तान आयुष म्‍हात्रे (Ayush Mhatre) 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तेजतर्रार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरें और उन्होंने एरोन जॉर्ज के साथ मिलकर 212 रनों की पार्टनरशिप की. इस दौरान एरोन ने 73 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली.

सूर्यवंशी का मैदान पर चला जमकर बल्ला

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी लय पकड़ते हुए UAE गेंदबाजों को शुरुआती समय से ही दौड़ाना शुरू कर दिया और उन्होंने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाकर रखा. क्रीज पर जमने के बाद सूर्यवंशी ने अपनी टाइमिंग और पावर का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने अपने करियर की 171 रनों की यादगार पारी खेली और शुरुआत ज्यादा खास नहीं होने के बाद भी भारतीय टीम का स्कोर आसमान की ऊंचाई पर पहुंचा दिया. यह पारी उनके बड़े मंचों पर खेलने का सबसे बड़ा संकेत है.

UAE शुरु से अंत तक लड़खड़ाती रही

भारतीय टीम की तरफ से दिए गए 434 रनों के स्कोर का पीछे करते हुए UAE की शुरुआत काफी लड़खड़ाती हुई दिखी. टीम ने 50 रन के भीतर अपने 5 विकेट गंवा दिए. इस दौरान शालोम डिसूजा ने 4, कप्‍तान यायिन राय ने 17, मुहम्मद रेयान खान ने 19 और अयान मिस्बाह ने 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान अहमद खुदादाद अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसी कड़ी में पूरी टीम 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 199 ही बना सकी.

यह भी पढ़ें- ‘एक बुरा संकेत है और…’ SA के खिलाफ हार के बाद बोले इरफान पठान, गिल के लिए कही ये बात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?