Home Top News ‘ED के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार से माफी मांगने की मांग की

‘ED के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार से माफी मांगने की मांग की

by Sachin Kumar
0 comment

Congress News : राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस सांसदों ने मकर द्वार पर जमकर विरोध किया और पीएम मोदी से माफी मांगने के लिए कहा.

Congress News : कांग्रेस सांसदों ने बुधवार को संसद भवन के मकर द्वार पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कथित दुरुपयोग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस सांसदों ने यह विरोध नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कोर्ट से मिली राहत के बाद किया है. पार्टी ने कहा कि जब दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में दोनों नेताओं के खिलाफ ED के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संज्ञान लेने से मना कर दिया, तो इसका मतलब है कि यह सच्चाई की जीत हुई है. कांग्रेस ने ‘सत्यमेव जयते, सच्चाई की जीत होती है’ लिखा बैनर लेकर संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के सामने खड़े होकर केंद्र के खिलाफ नारे लगाए.

कांग्रेस के इन नेताओं ने किया विरोध

मकर द्वार पर विरोध करने के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से माफी मांगने की मांग की. दूसरी तरफ कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, AICC महासचिव मुकुल वासनिक, सांसद शशि थरूर, तारिक अनवर, कुमारी शैलजा, के. सुरेश, मणिक्कम टैगोर और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इससे पहले कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी. विपक्षी पार्टी ने अपने नेतृत्व के खिलाफ बदले की राजनीति को बेनकाब करने का भी संकल्प लिया और कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं और एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ अपनी ताकत दिखाएंगे.

कोर्ट ने BJP का पर्दाफाश किया

वहीं, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह उनसे लड़ते रहेंगे और उन्हें सबक सिखाएंगे. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पांच अन्य लोगों को राहत देते हुए दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड मामले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप का संज्ञान लेने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि एजेंसी की जांच एक प्राइवेट शिकायत से शुरु हुई थी न कि किसी FIR की वजह से. खरगे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने बार-बार कांग्रेस के नेताओं, खासकर गांधी परिवार पर मनगढ़ंत आरोप लगाए, मीडिया ट्रायल चलवाया और देश को गुमराह किया. साथ ही अब अदालत के इस फैसले ने उन सभी आरोपों की हवा निकाल दी है और BJP सरकार का पर्दाफाश कर दिया है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कल से इन गाड़ियों की नो-एंट्री! PUC सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?