Bondi Beach Attack: बॉन्डी बीच हमले के दौरान मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार होना शुरू हो गया है और इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग दुख व्यक्त करने के लिए इकट्ठा हुए.
Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 14 दिसंबर को उस वक्त दो बंदूकधारियों ने फायरिंग करने शुरू कर दी जब आम लोग हनुक्का त्योहार का जश्न मना रहे थे. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि 20 से ज्यादा लोगों का अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक 15 लोगों के अंतिम संस्कार में सिडनी में सैकड़ों लोग शोक मनाने के लिए इकट्ठा हो गए. बता दें कि रविवार को दो हमलावरों ने बोंडी बॉन्डी बीच पर हनुक्का मना यहूदियों को निशाना बनाकर की गई यहूदी विरोधी सामूहिक गोलीबारी में 15 लोगों की हत्या कर दी गई. इसके अलावा बंदूकधारियों द्वारा मारे गए जिन लोगों की पहचान की गई है वह सभी यहूदी समुदाय से थे.
नवीद के पिता की मौके पर हो गई थी मौत
वहीं, पुलिस ने बताया कि 24 साल के संदिग्ध शूटर नवीद अकरम पर बुधवार को सिडनी के एक अस्पताल में कोमा से बाहर जाने के बाद आरोप लगाया गया. वह तब से वहीं है जब पुलिस ने बॉन्डी में उसे और उसके बंदूकधारी पिता को गोली मारी थी. उसके पिता साजिद अकरम की मौके पर ही मौत हो गई थी. आरोपों में हर मौत के लिए हत्या का एक आरोप और आतंकवादी हमले करने का आरोप शामिल है. अकरम पर लोगों की हत्या करने आरोप और नुकसान पहुंचाने के इरादे से एक इमारत के पास विस्फोटक रखने का भी गंभीर आरोप लगाया गया था. पुलिस ने यह भी बताया कि घटनास्थल पर मिली अकरम की कार में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) थे.
कमिश्नर ने आतंकी हमला
अंतिम संस्कार शुरू हो गए हैं और हमले के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, ऑस्ट्रेलिया को यहूदी विरोध, बंदूक नियंत्रण और कार्यक्रम में यहूदियों के खिलाफ हमला किया गया है. लेकिन इन सबके की बीच सिडनी के यहूदी समुदाय के परिवारों के लिए दुख का दिन था, जो एक-एक करके अपने मृतकों को दफनाने के लिए इकट्ठा हुए थे. हमले के पीड़ितों की उम्र 10 साल की लड़की से लेकर 87 साल के होलोकॉस्ट सर्वाइवर तक थी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की फेडरल पुलिस कमिश्नर क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को कहा कि रविवार को हनुक्का सेलिब्रेशन के दौरान हुई गोलीबारी इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकी हमला था.
10 घायलों की हालत काफी गंभीर
बताया जा रहा है कि 20 लोगों से अधिक लोगों का अभी भी अस्पातल में इलाज चल रहा है और उनमें से करीब 10 लोगों की हालत काफी गंभीर है, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही इन घायलों में अहमद अल अहमद भी शामिल है, जिनका वीडियो बंदूकधारी को पकड़ने के दौरान खूब वायरल हुआ था. अहमद ने बंदूकधारी की बंदूक छीनकर उनपर ही तान दी थी और उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
यह भी पढ़ें- ‘ED के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सरकार से माफी मांगने की मांग की
