Australia Attack: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि 15 लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ सिडनी के बाहर न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक इलाके में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी.
Australia Attack: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदियों पर गोलियों चलाने वाले शख्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि 15 लोगों की हत्या के आरोपी एक व्यक्ति ने अपने पिता के साथ सिडनी के बाहर न्यू साउथ वेल्स राज्य के एक इलाके में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा हमले के दौरान हमलावरों ने अपने प्लान का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था और उसको पुलिस ने नावेद अकरम सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती था उसको जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया तो उसके बाद में सार्वजनिक कर दिया. अधिकारियों ने 14 दिसंबर को गोलीबारी की जगह पर अकरम को घायल कर दिया और उसके 50 वर्षीय पिता साजिद अकरम को मार डाला था.
यहूदियों के त्योहार में चली गोलियां
वहीं, न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार ने पुष्टि की कि नावदे अकरम को सोमवार को एक अस्पताल से जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. अधिकारियों इन दोनों जगहों की पहचान नहीं बताई. पुलिस ने आरोप लगाया कि 24 साल के युवक और उसके पिता बॉन्डी बीच पर एक सालाना कार्यक्रम मना रही भीड़ पर चार इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस फेंककर हमला किया, लेकिन वे डिवाइस फटे नहीं. पुलिस ने इन डिवाइस को तीन एल्युमिनियम पाइप बम और एक टेनिस बॉल बम बताया, जिसमें विस्फोटक, काला पाउडर और स्टील बॉल बेयरिंग थे. इसके अलावा अधिकारियों ने अकरम पर 59 अपराधों का आरोप लगाया है, जिसमें 15 हत्या के मामले, घायल बचे लोगों के संबंध में हत्या के इरादे से नुकसान पहुंचाने के 40 मामले और आतंकी कृत्य करने का भी मामला शामिल है.
1996 में तस्मानिया में हुआ बड़ा हमला
8 दिन के हनुक्का उत्सव की शुरुआत में हुआ यह यहूदी विरोधी हमला 1996 में तस्मानिया राज्य में एक अकेले बंदूकधारियों द्वारा 35 लोगों की हत्या के बाद ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब सामूहिक गोलीबारी की घटना थी. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सोमवार को संसद में मसौदा कानून पेश किए, जिसके बारे में प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया में सबसे सख्त कानून होंगे. साथ ही नए प्रतिबंधों में ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को फायर आर्म्स लाइसेंस के लिए क्वालीफाई करने की शर्त बनाना शामिल होगा. इससे साजिद अकरम बाहर हो जाते जो एक भारतीय नागरिक थे और उनके पास परमानेंट रेजिडेंट वीजा था. साजिद अकरम के पास कानूनी तौर पर 6 राइफल और शॉटगन भी थीं. पुलिस ने कहा कि वीडियो में ये लोग जायोनिस्टों के कामों की निंदा करते दिख रहे हैं, जबकि वे इस्लामिक स्टेट से जुड़े धार्मिक विचारधारा का भी पालन करते हैं.
यह भी पढ़ें- मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया विरोध, पार्टी ने VB-G RAM G कानून को बताया राजनीति से प्रेरित
