Home Latest News & Updates सदन में कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर विपक्ष का जमकर हंगामा, UP में सिरप से कोई मौत नहींः CM योगी

सदन में कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर विपक्ष का जमकर हंगामा, UP में सिरप से कोई मौत नहींः CM योगी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
cm yogi

UP Assembly: मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है.

UP Assembly: मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से कोई मौत नहीं हुई है. सूबे में कोडीन का उत्पादन नहीं होता है. कहा कि कोडीन मामले में अब तक 78 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. कोडीन के सरगना का समाजवादी पार्टी से संबंध है. कोडीन के सरगना को सपा सरकार में ही लाइसेंस मिला था. योगी ने कहा कि आरोपी को सपा ने ही 2016 में लाइसेंस जारी किया था. CM योगी ने कहा कि अब तक 79 केस दर्ज हुए हैं. 225 लोग नामजद किए गए हैं. 78 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 134 जगहों पर छापेमारी हुई है.कहा कि सपा युवा वाहिनी नेता के खाते से ट्रांजैक्शन हुए हैं. योगी ने कहा कि अगर आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई होती है तो लोग चिल्लाएंगे नहीं. योगी के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इससे पहले दिन में एसपी विधायक सरकार विरोधी नारों वाले बैनर लेकर विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर पहुंचे और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना दिया.

भाजपा पर आरक्षण प्रणाली कमजोर करने का आरोप

प्रश्नकाल के दौरान एसपी सदस्य सदन के वेल में घुस गए और सरकार विरोधी नारे लगाए. इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यवाही बाधित कर दी. संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सपा गलत बयान दे रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है. बताया कि सरकार ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है. सदन में सपा सदस्यों की नारेबाजी जारी रहने पर अध्यक्ष सतीश महाना ने बार-बार उनसे अपनी सीटों पर लौटने का आग्रह किया. धरने के दौरान विधानसभा और विधान परिषद दोनों के सदस्यों ने इस रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और सरकार पर कुछ लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. विपक्ष ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर संविधान और आरक्षण प्रणाली को कमजोर करने, महिलाओं के अधिकारों को कम करने और छात्रों एवं युवाओं के लिए नौकरी आरक्षण समाप्त करने का भी आरोप लगाया.

कोडीन मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा

विपक्ष ने दावा किया कि जनता के समर्थन से भाजपा सरकार 2027 के विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर हो जाएगी. सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने विपक्ष के हर आरोप का जवाब दे दिया है. योगी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से कोई मौत नहीं हुई है. इसके बाद भी विपक्ष के लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं.मंत्री संजय निषाद ने कोडीन कफ सिरप मामले पर कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष है. वह विरोध करेंगे. ये राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामला है. हमारी सरकार ने कार्रवाई की है. अपराधियों को जेल भेजा गया. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. सपा विधायक अतुल प्रधान ने कफ सिरप पर सरकार से सवाल पूछे. विपक्ष ने आरोप लगाया कि कोडीन मामले में प्रभावशाली लोग शामिल हैं. यही कारण है कि उन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे हैं. राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में सिरप का जखीरा बरामद हुआ. एसटीएफ को जांच दी गई. लेकिन 18 महीने बाद भी जांच का कुछ पता नहीं चला.

ब्रजेश पाठक ने कैंसर के इलाज पर दिया जवाब

कहा कि जैसे ही PM मोदी के संसदीय क्षेत्र के शुभम जायसवाल का नाम आया, तब पता चला कि इसमें बहुत नजदीक से सत्ता संरक्षित लोगों का हाथ है. सत्र के दौरान ही कैंसर के इलाज के लिए की जा रही व्यवस्थाओं पर उत्तर देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि सभी स्वास्थ्य ईकाइयों पर परीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि जांच के बाद जो रोगी पाए जाते हैं, उन्हें लखनऊ स्थित कैंसर इस्टीट्यूट समेत अन्य अस्पतालों में इलाज दिया जाता है. अब तक 1,09,450 व्यक्तियों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है. यूपी सरकार सोमवार को अपना सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी.

ईमानदारी से काम करते हैं योगीः दानिश

इस पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा जमीन पर ईमानदारी से काम करते हैं. कहा कि प्रदेश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम किया जाएगा. क्या सरकार बालिकाओं को HPB लगाएगी. मंत्री दयाशंकर दयालू ने कहा कि आज आयुष के 3985 अस्पताल संचालित हैं. प्रदेश के अलग-अलग आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज चल रहा है. हमने यूपी का पहला आयुष विवि बनवाया. इसके साथ ही समान कार्य समान वेतन और चिकित्सकों को सुविधाएं देने की मांग उठी. मैनपुरी से सपा विधायक ने कहा कि हमारे यहां अस्पतालों के बुरे हाल हैं. जहां जानवर भी न रहें, वहां डॉक्टर रह रहे हैं. उनके आवास जर्जर हालात में हैं. हर वक्त खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ेंः असम में मोदी ने कहा- वोटबैंक के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है कांग्रेस

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?