Home Latest News & Updates क्रिसमस पार्टी करने का है प्लान? घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

क्रिसमस पार्टी करने का है प्लान? घर से निकलने से पहले पढ़ लें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

by Neha Singh
0 comment
Delhi Traffic Advisory

Delhi Traffic Advisory: अगर आपने भी क्रिसमस पर मॉल या कैफे जाने का प्लान बनाया है, तो घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी जरूर पढ़ लें.

24 December, 2025

Delhi Traffic Advisory: कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन ज्यादातर लोग क्रिसमस पार्टी करने और घूमने-फिरने जाते हैं, जिस कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. अगर आपने भी क्रिसमस पर मॉल या कैफे जाने का प्लान बनाया है, तो घर से निकलने से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी जरूर पढ़ लें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों, खासकर साकेत इलाके में 24 और 25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते ट्रैफिक डायवर्जन और पाबंदियों के बारे में जानकारी दी है.

मॉल के रास्ते पर डायवर्जन

एडवाइजरी के मुताबिक, लोगों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए गाड़ियों की आवाजाही को आसान बनाने और पब्लिक सेफ्टी के लिए साकेत में सेलेक्ट सिटी मॉल, DLF एवेन्यू मॉल और MGF मेट्रोपॉलिटन कोर्ट मॉल के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा. ये खास ट्रैफिक इंतजाम दोनों दिन दोपहर 2 बजे से लागू होंगे. पुलिस ने बताया कि इन पाबंदियों की वजह से प्रेस एन्क्लेव रोड और साकेत और पुष्प विहार की कई अंदरूनी सड़कें प्रभावित होंगी.

प्रेस एन्क्लेव रोड पर नहीं चलेंगी DTC/क्लस्टर बसें

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर शेख सराय रेड लाइट, महरौली-बदरपुर (MB) रोड पर एशियन मार्केट रेड लाइट और श्री अरबिंदो मार्ग पर PTS मालवीय नगर रेड लाइट जैसे मुख्य जंक्शनों पर डायवर्जन लागू किया जाएगा. ट्रैफिक नियमों के तहत, शेख सराय से हौज रानी तक सभी मीडियन कट पाबंदी वाले घंटों के दौरान बंद रहेंगे. प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहन और DTC/क्लस्टर बसों को आने-जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा, DTC और क्लस्टर बसों को एशियन मार्केट रेड लाइट के रास्ते MB रोड से पुष्प विहार की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी.

वैकल्पिक रास्तों का सुझाव

ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं. चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार की ओर जाने वाले यात्रियों को खानपुर टी-पॉइंट, MB रोड और लाडो सराय टी-पॉइंट के रास्ते जाने की सलाह दी गई है. IIT फ्लाईओवर से संगम विहार या सैनिक फार्म की ओर जाने वालों को TB हॉस्पिटल रेड लाइट, लाडो सराय रेड लाइट, MB रोड, चिराग दिल्ली और खानपुर रेड लाइट के रास्ते जाने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के श्री गंगानगर में स्कूलों के लिए चेतवानी, बच्चों को जबरन सांता क्लॉज बनाने पर होगा एक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?