Home Latest News & Updates राष्ट्र प्रेरणा स्थल: अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व और मूल्यों को करेगा प्रेरित, लखनऊ में मोदी ने किया उद्घाटन

राष्ट्र प्रेरणा स्थल: अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व और मूल्यों को करेगा प्रेरित, लखनऊ में मोदी ने किया उद्घाटन

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
MODI-YOGI

Raashtreey Prerana Sthalah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. साथ ही अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

Raashtreey Prerana Sthalah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. साथ ही अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया. यह भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और आदर्शों को समर्पित एक ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्मारक और परिसर है. यह उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर हुआ. तिरंगा लहराते और सम्मान में नारे लगाते हुए लोगों ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस विशाल परिसर में भाजपा के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं भी हैं, जिनमें वाजपेयी की प्रतिमा भी शामिल है. कमल के आकार में निर्मित और 98,000 वर्ग फुट में फैला एक अत्याधुनिक संग्रहालय आगंतुकों को राष्ट्र निर्माण में इन नेताओं के योगदान को जानने का अवसर प्रदान करता है.

एकता का प्रतीक है राष्ट्र प्रेरणा स्थलः मोदी

65 एकड़ में लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से विकसित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को नेतृत्व मूल्यों, राष्ट्रीय सेवा, सांस्कृतिक चेतना और जन प्रेरणा को बढ़ावा देने वाली एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में परिकल्पित किया गया है. इस मौके पर मोदी ने कहा कि लखनऊ की भूमि नई प्रेरणा की साक्षी है. राष्ट्र प्रेरणा स्थल एकता का प्रतीक है. विकसित भारत का संकल्प सिद्ध हुआ है. कहा कि हमारी सरकार ने कश्मीर से 370 हटाया. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों से विकास दर आठ फीसदी हुई है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज मजबूत हुई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में अब भारत की धमक है. रक्षामंत्री ने कहा कि देश को गौरव दिलाने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी देखरेख में इतना भव्य प्रेरणा स्थल बनकर तैयार हुआ है.

योगी ने महापुरुषों को किया याद

सीएम योगी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देकर इस सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है. सीएम योगी ने कहा कि यह शहर अपने देश की विभूतियों को सम्मान देता है. राम चंद्र भगवान और भारत माता के जयकारों के साथ योगी ने अपना भाषण शुरू किया. सीएम ने यहां श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी के देश के प्रति योगदानों को याद किया. जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे, उन्होंने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद वंदे मातरम गीत गाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने भाजपा व जनसंघ के गलियारे का अवलोकन किया. पीएम मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी गैलरी का भ्रमण किया. इस गैलरी में डॉ. मुखर्जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न चित्र और प्रतीक चिह्न रखे गए हैं.

महान नेताओं की विरासत को आगे बढ़ा रहे मोदी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे तीन महान नेताओं की विरासत को, जिन्होंने भारत को एक नई दिशा दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं ताकि एक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके. वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के भारत के उज्ज्वल भविष्य के बारे में कहे गए शब्द केवल आशा की अभिव्यक्ति नहीं थे, बल्कि उनकी दूरदर्शिता, गहरी आस्था और राष्ट्र के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतिबिंब थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वाजपेयी ने अपनी कविता में “अंधकार छंटने, सूर्योदय और कमल के खिलने” की बात कही, तो यह भारत के उज्ज्वल भविष्य में उनके अटूट विश्वास का प्रतीक था, एक ऐसा दृष्टिकोण जो अब एक विकसित भारत के रूप में दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः अटल जी को नमन: पिता के साथ कॉलेज, देश के लिए कड़े फैसले, जानिए जीवन से जुड़े अनसुने किस्से

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?