Sports Controversies of 2025: इस साल ये साफ हो गया कि खेल सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है. तभी तो स्पोर्ट्स से ज्यादा इस साल खेल से जुड़ी कंट्रोवर्सीज लाइमलाइट में रहीं.
25 December, 2025
Sports Controversies of 2025: 2025 भारतीय खेलों के लिए सिर्फ जीत, रिकॉर्ड और शानदार प्रदर्शन का साल नहीं रहा, बल्कि ये कंट्रोवर्सीज़ से भी भरा रहा. जहां एक तरफ खिलाड़ियों ने मैदान पर देश का नाम रोशन किया, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने स्पोर्ट की दुनिया, प्रशासन, सुरक्षा और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. राजनीति से लेकर इवेंट की अव्यवस्था और खिलाड़ियों पर कार्रवाई तक, ये 5 बड़े विवाद पूरे साल चर्चा में बने रहे. आइए डालते हैं एक नजर 2025 की टॉप 5 स्पोर्ट्स कंट्रोवर्सीज पर.

एशिया कप ट्रॉफी
एशियन क्रिकेट काउंसिल उस वक्त विवादों में घिर गई, जब एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को एशिया कप की ट्रॉफी सौंपने से खुद को अलग कर लिया. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की टीम ने रिएक्शन देते हुए ट्रॉफी हैंडओवर और पाकिस्तानियों के साथ स्टेज शेयर करने से दूरी बना ली. भारत के इस फैसले के बाद नकवी ने ट्रॉफी नहीं सौंपी, जिससे स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स की दुनिया में बड़ी बहस छिड़ गई.

चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली जीत का जश्न एक दर्दनाक हादसे में बदल गया. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हुए. इस घटना ने क्राउड मैनेजमेंट, टिकट सिस्टम और इमरजेंसी सर्विसेस की भारी गलती को उजागर कर दिया. ऑर्गेनाइजर्स, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और स्टेडियम मैनेजमेंट की जिम्मेदारी पर कई सवाल उठे.
यह भी पढ़ेंःअपने देश में Rashid क्यों करते हैं बुलेट प्रूफ कार में सफर? जानकर हो जाएंगे हैरान! बताई उन्होंने खास वजह

लियोनेल मेसी का भारत टूर
भारत में फुटबॉल लवर्स के लिए लियोनेल मेसी का टूर किसी त्योहार से कम नहीं था, लेकिन उनका ये दौरा कुछ लोगों के लिए गुस्से की वजह बन गया. कोलकाता से शुरू होने वाले इस दौरे में खराब प्लानिंग, शेड्यूल का क्लियर ना होना और अधूरी जानकारी की वजह से फैंस में भारी नाराजगी फैल गई. महंगे टिकट और ट्रैवल पैकेज खरीदने वाले फैंस को निराशा हाथ लगी. हालात इतने बिगड़े कि कुछ जगहों पर हिंसा तक हो गई. इस घटना ने ऑर्गेनाइज़र्स पर सवाल खड़े कर दिए.

इंडियन सुपर लीग ठप
भारतीय फुटबॉल को 2025 में बड़ा झटका तब लगा, जब इंडियन सुपर लीग को लेकर कन्फ्यूजन क्रिएट हुई. ऑर्गेनाइजर्स, ब्रॉडकास्टर्स और फुटबॉल यूनियन के बीच विवाद के चलते मुकाबले को टाल दिया गया. खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचों ने कॉन्ट्रैक्ट और फ्यूचर को लेकर नाराजगी जताई. सालों की मेहनत से बनी लीग की रफ्तार पर ब्रेक लग गया और फैंस एक बार फिर निराश हो गए.

अमन सहरावत पर सस्पेंशन
पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विनर अमन सहरावत का सस्पेंशन इस साल की सबसे चर्चित कंट्रोवर्सीज में रहा. ट्रायल्स के दौरान तय वजन पूरा न कर पाने पर भारतीय रेस्लिंग फेडरेशन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. इस फैसले ने खिलाड़ियों पर नियमों की सख्ती और फेडरेशन के वर्क स्टाइल पर नई बहस छेड़ दी. कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या एक ओलंपिक पदक विजेता के साथ सेंसिटिव रवैया नहीं अपनाया जाना चाहिए था?
यह भी पढ़ेंः उधार की किट से करोड़ों के सपने तक! Hockey India League में चमका Vivek Lakra की किस्मत का सितारा
