Home Top News क्या ताइवान पर कब्जा करेगा चीन? PLA ने दिखाई अपनी ताकत, आम जिंदगी पर पड़ा असर

क्या ताइवान पर कब्जा करेगा चीन? PLA ने दिखाई अपनी ताकत, आम जिंदगी पर पड़ा असर

by Sachin Kumar
0 comment

China-Taiwan Controversy : चीन के युद्धाभ्यासों से ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास काफी तनाव बढ़ गया. इसका असर सिर्फ सैन्य दबाव तक सीमित नहीं रहा है बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी पर भी देखने को मिल रहा है.

China-Taiwan Controversy : चीन और ताइवान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने मंगलवार को ताइवान के आसपास दूसरे दिन बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया और इसको जस्टिस मिशन 2025 के हिस्से के तौर पर लाइव फायर शक्ति प्रदर्शन किया. चीन लगातार अपनी आर्मी, नेवी और रॉकेट यूनिट को ताइवान के पास जमा कर रहा है. बीजिंग ने इस अभ्यास को अपनी ताकत दिखाने और ताइवान की स्वतंत्रता के खिलाफ बताया. वहीं, चीन की इस चेतावनी से ताइवान भड़क गया है और उसने भी अपनी सेना तैनात कर दी है. PLA की ईस्टर्न थिएटर कमांड ने समुद्र में तालमेल बैठाने के साथ ताइवान द्वीप के उत्तर और दक्षिण के पानी में डिस्ट्रॉयर, फ्रिगेट, फाइटर और बॉम्बर भेजे हैं.

विरोधी ताकतों को दिया जाएगा मजबूत जवाब

चीन के युद्धाभ्यासों से ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास काफी तनाव बढ़ गया. बताया जा रहा है कि इसका असर सिर्फ सैन्य दबाव तक सीमित नहीं रहा है बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी पर भी देखने को मिला है. इसके अलावा ताइवान के नागरिक उड्डयन प्रशासन को सूचित किया गया है कि जलडमरूमध्य के आसपास 7 अस्थायी खतरनाक क्षेत्र बनाए गए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई यात्रियों पर सीधा असर पड़ा है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि देरी होने की वजह से फ्लाइट कैंसिल की गई है या नहीं. वहीं, चीन की सरकार एजेंसी शिन्हुआ ने संदेश दिया कि चाइना उन सभी ताकतों का विरोध करता है जो ताइवान को चीन से अलग करती है. साथ ही हर बढ़ते कदम का जवाब मजबूती से कार्रवाई करके दिया जाएगा.

चीन ने किए 130 विमान तैनात

वहीं, चीन ने यह भी कहा कि ताइवान की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी अमेरिका को खुश करने और वफादार बनने के लिए ताइवान द्वीप को अपनी विनाशकारी अलगाववाादी नीतियों से बांध रही है और जनता की राय को सिरे से नकारने का काम कर रही है. इसके अलावा ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सोमवार को 6 बजे से मंगलवार की सुबह 6 बजे तक द्वीप के चारों तरफ 130 विमान मौजूद थे, जिनमें फाइटर प्लेन भी शामिल थे. साथ ही 14 सैन्य जहाज और आधिकारिक जहाज थे. फिलहाल उसकी सेना स्थिति पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं और जवाब में विमान, नौसेना के जहाज और तटीय मिसाइल तैनात कर दी है.

क्षेत्रीय स्थिरता को किया कमजोर

चीन ने 90 चीनी विमानों को जलडमरूमध्य की मध्य रेखा पार किया और ताइवान के ‘एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन ज़ोन’ में घुस गए. इसमें कहा गया है कि चीन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत फ़ुज़ियान में PLA की लंबी दूरी वाले तोपखाने से गोल दागे हैं. इस पर ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा कि चीनी सैनिकों की कार्रवाई बहुत ज्यादा उकसाने वाली थी और इसने क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करने काम किया था.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं पूर्व PM

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?