Kerala Vigilance 2025: अगर आपको लगता है कि रिश्वत लेना और फिर बच जाना आसान है, तो आप गलत हैं. दरअसल, हाल ही में केरल में विजिलेंस का डंडा उन सब पर पड़ा है जिन्होंने ये क्राइम करने की कोशिश की है.
02 January, 2026
Kerala Vigilance 2025: अगर आपको लगता है कि सरकारी ऑफिस में टेबल के नीचे से पैसा लेकर काम कराना आसान है, तो केरल की ये खबर आपकी आंखें खोल देगी. साल 2025 केरल के करप्ट ऑफिसर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. केरल के विजिलेंस ब्यूरो (VACB) ने पिछले साल भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी सर्जिकल स्ट्राइक की है कि रिश्वतखोरों के पसीने छूट गए.
रंगे हाथों पकड़े गए साहब
विजिलेंस डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, साल 2025 में 201 भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस साल ‘ट्रैप’ यानी जाल बिछाकर पकड़ने के मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. कुल 57 ऐसे मामले सामने आए जिनमें 76 लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया. इनमें सरकारी बाबू से लेकर बिचौलिए तक शामिल थे. डिपार्टमेंट का कहना है कि भ्रष्टाचार मुक्त केरल के सपने को सच करने के लिए जांच और गिरफ्तारी की रफ्तार को दोगुना किया गया था.
किस डिपार्टमेंट में कितना खेल?
भ्रष्टाचार की इस दौड़ में राजस्व विभाग (Revenue Department) सबसे आगे रहा, जहां 20 बार विजिलेंस ने जाल बिछाया. इसके बाद स्थानीय स्वशासन विभाग 12 मामलों के साथ दूसरे और पुलिस विभाग 6 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर रहा. एजुकेशन डिपार्टमेंट और बिजली बोर्ड (KSEB) में भी 3-3 मामले पकड़े गए. इलाके की बात करें तो एर्नाकुलम (सेंट्रल जोन) में सबसे ज्यादा 28 बार छापेमारी हुई.
यह भी पढ़ेंःLPG Price Hike: नए साल पर लगा महंगाई का झटका, 111 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडर
डिजिटल हुई रिश्वत
अब टाइम बदल रहा है और रिश्वत लेने के तरीके भी. साल 2025 में एक दिलचस्प ट्रेंड देखने को मिला. दरअसल, अब रिश्वत सिर्फ कैश में नहीं, बल्कि गूगल पे (Google Pay) के जरिए भी मांगी जा रही है. विजिलेंस ने ऐसे 3 मामले पकड़े जहां ऑनलाइन पेमेंट के जरिए घूस ली गई थी. इसके अलावा, अब घूस की रकम भी बढ़ गई है. साल भर में करीब 15 लाख रुपये की रिश्वत जब्त की गई, जिसमें कई मामलों में तो एक-एक लाख से ज्यादा की डिमांड की गई थी.
जनता की शिकायत पर एक्शन
विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सिर्फ ऑफिसों में बैठकर काम नहीं किया, बल्कि 1,152 सरप्राइज़ इंस्पैक्शन भी किए. जनता का साथ भी भरपूर मिला और डिपार्टमेंट को 9,193 शिकायतें मिलीं. अदालतों ने भी सख्ती दिखाते हुए 30 मामलों में 39 आरोपियों को सजा सुनाई. वहीं, सजा के डर से छिपे हुए 12 अपराधियों को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला और सलाखों के पीछे भेज दिया.
कैसे करें शिकायत?
विजिलेंस डायरेक्टर मनोज अब्राहम ने साफ कर दिया है कि नए साल में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी ये जंग जारी रहेगी. डिपार्टमेंट ने जनता की सुविधा के लिए 24 घंटे चलने वाला टोल-फ्री नंबर और व्हाट्सएप सुविधा भी शुरू की है. अब आप सीधे केरल विजिलेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः UPI, PAN-Aadhar से लेकर 8वें वेतन आयोग तक; 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
