Share Market: नया साल वाकई में शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए शानदार तरीके से शुरू हुआ है. साल के दूसरे दिन भी बाज़ार में हरियाली ही नज़र आ रही है.
02 January, 2026
Share Market: अगर आप भी शेयर बाजार की हलचल पर नजर रखते हैं, तो आज की सुबह आपके लिए खुशियों वाली रही होगी. शुक्रवार को बाजार खुलते ही इन्वेस्टर्स के चेहरे खिल गए. भारतीय इन्वेस्टर्स की खरीदारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को हरे निशान पर पहुंचा दिया. देखते ही देखते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रफ्तार पकड़ ली.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
कारोबार की शुरुआत में 30 शेयरों वाला बीएसई (BSE) सेंसेक्स 158.19 अंक उछलकर 85,346.79 के लेवल पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी पीछे नहीं रहा और 55.8 अंकों की बढ़त के साथ 26,202.35 पर जा पहुंचा. बाजार की इस चाल को देखकर लग रहा है कि इन्वेस्टर्स अब काफी पॉजिटिव मूड में हैं.
किन शेयरों ने कराया प्रोफिट
सेंसेक्स की कंपनियों की बात करें तो आज कई ‘ब्लू-चिप’ कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया. एशियाई पेंट्स, मारुति सुजुकी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. इन शेयर्स ने बाजार को ऊपर ले जाने में इंजन का काम किया. हालांकि, हर दिन हर किसी के लिए अच्छा नहीं होता. बाजार की इस तेजी के बीच आईटीसी, टाइटन, एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयरों में थोड़ी सुस्ती देखी गई. यानी ये लाल निशान में नजर आए.
यह भी पढ़ेंःअब लक्ष्य 2030: जर्मनी को पीछे छोड़ तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत अग्रसर
इन्वेस्टर्स की खींचातानी
बाजार के आंकड़ों पर नजर डालें तो फॉरेन इन्वेस्टर्स और इंडियन इन्वेस्टर्स के बीच काफी खींचातानी हो रही है. गुरुवार को फॉरेन इन्वेस्टर्स ने करीब 3,268.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, मार्केट को सपोर्ट करने के लिए इंडियन इन्वेस्टर्स आगे आए और उन्होंने 1,525.89 करोड़ रुपये की खरीदारी की. मार्कट एक्सपर्ट्स का मानना है कि फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली के बावजूद घरेलू निवेशकों का भरोसा बाजार को टूटने नहीं दे रहा है. एनरिच मनी के सीईओ पोन्मुडी आर. का कहना है कि, इंडियन इन्वेस्टर्स लगातार बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं, जिससे फॉरेन इन्वेस्टर्स की बिकवाली का असर कम हो गया है.
कच्चे तेल का असर
एशियाई बाजारों में भी आज हरियाली रही. साउथ कोरिया का कोस्पी, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, न्यू ईयर की छुट्टी की वजह से गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे. वहीं, ब्रेंट क्रूड में भी मामूली बढ़त देखी गई और ये 61.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. कहा जा सकता है कि, 2026 के शुरुआती दौर में भारतीय शेयर बाजार अपनी मजबूती दिखा रहा है. अगर आप भी इन्वेस्ट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बाजार की इस हलचल और एक्सपर्ट्स की राय पर नजर जरूर रखें.
यह भी पढ़ेंः2025 में धीमी पड़ी ड्रैगन की चाल, ग्रोथ की पटरी पर भारत ने पकड़ी बुलेट ट्रेन वाली रफ़्तार!
