Rule Changes From 1 January: नए साल पर सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा.
1 January, 2026
Rule Changes From 1 January: आज पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा है. लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी के साथ आज से लोगों की जेब पर भी बड़ा असर पड़ने वाला है, क्योंकि सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है. पैन कार्ड, आधार कार्ड, किसान सम्मान निधि योजना, सोशल मीडिया, डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग और 8वें वेतन आयोज से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू हो गया है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं आज से किन नियमों में क्या बदलाव किया गया है.
LPG सिलेंडर की कीमत बदली
आज से एलपीजी गैस सिंलेडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आम लोगों के घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1691.50 रुपए हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की ताजा कीमत 1795.00 है. इसके अलावा मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1642.50 रुपए और चेन्नई में 1,849.50 हो गई है.
किसानों के लिए Farmer-ID जरूरी
सरकार किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में भी बदलाव किया है. अब योजना के लाभार्थी किसानों के लिए यूनीक किसान आईडी को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसानों के पास यह आईडी नहीं होगी तो उनकी किश्तें रोकी जा सकती हैं. इसके अलावा अगर जंगली जानवर फसल को खराब कर देते हैं, तो 72 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से किसानों को नुकसान की भरपाई की जाएगी.

बैंकिंग नियमों में बदलाव
1जनवरी से बैंकों से जुड़े कई नियमों में भी बदलाव हुआ है. अब क्रेडिट ब्यूरो आपके क्रेडिट स्कोर को 15 दिन के बजाय हर हफ्ते अपडेट करेगा. इसके अलावा सभी अकाउंट होल्डर के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य होगा. जिनका अकाउंट पैन और आधार से लिंक नहीं होगा, उन्हें इनऑपरेटिव माना जाएगा.इसका असर टैक्स फाइलिंग, रिफंड और सरकारी योजना के लाभ पर पड़ेगा. SBI, HDFC और PNB जैसे बड़े बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में कमी की घोषणा की है, जबकि नई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) दरें भी 1 जनवरी से लागू हो रही हैं.
सोशल मीडिया नियमों में बदलाव
सोशल मीडिया से जुड़े नियमों में भी बदलाव किए गए हैं. अब कंटेंट क्रिएटर को अपने कंटेट के लिए स्पष्ट डिस्क्लेमर देना होगा कि उनका कंटेंट स्पॉन्सर है या नहीं. इसके अलावा डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के तहत, सोशल मीडिया कंपनियों को अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों का डेटा प्रोसेस करने के लिए माता-पिता या अभिभावकों से जरूरी मंजूरी लेनी होगी.

आठवां वेतन आयोग लागू
सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारकों के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है. 1 जनवरी से 8वां वेतन आयोग लागू हो चुका है. हालांकि अभी यह सिर्फ औपचारिक रूप कागजों पर लागू हुआ है, यानी अभी कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी नहीं मिलेगी. सरकार की ओर नए सैलरी स्ट्रक्चर की अधिसूचना जारी होने के बाद सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी.
UPI से जुड़े बदलाव
ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए अब यूपीआई पेमेंट के नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब 50,000 से ज्यादा का लेनदेन करने पर OTP और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा. जो यूपीआई आईडी एक साल से एक्टिव नहीं है, उन्हें Paytm और Phonepe जैसे ऐप्स द्वारा बंद कर दिया जाएगा. इसी के साथ अब लेन-देन की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख से 2 लाख कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- LPG Price Hike: नए साल पर लगा महंगाई का झटका, 111 रुपए महंगा हुआ LPG सिलेंडरयह भी पढ़ें-
