T20 World Cup 2026: विश्व कप शुरु होने से करीब एक महीने साउथ अफ्रीका ने टीम का एलान कर दिया है. इस दौरान सेलेक्टर्स ने टीम की कमान एडेन मार्करम के हाथों में दी है.
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त मेजबानी में इस साल टी-20 विश्व कप आयोजित होने वाला है. इसको ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका ने शुक्रवार को 15 सदस्यीय वाली टीम का एलान कर दिया है और टीम की कमान एडेन मार्करम (Aiden Markram) को सौंपी गई है. वहीं, टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) की चोट के बाद वापसी की है. साथ ही हैरान करने वाली बात यह रही कि ट्रिस्टन स्टब्स और रेयान रिकेल्टन को टीम में जगह नहीं दी गई है.
टीम में दिया गया नए चेहरों को मौका
साउथ अफ्रीका की सेलेक्शन कमेटी ने टी-20 विश्व कप में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है. इनमें कॉर्बिन बॉश, क्वेन मफाका, जेसन स्मिथ, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे और डोनोवन फरेरा शामिल हैं. टीम के लिए खुश होने वाली बात यह है कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा की वापसी हो गई है. हाल ही में भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलने के दौरान उनकी पसली में चोट आ गई और उसके बाद उन्हें इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाना पड़ा.
9 फरवरी से करेगी टीम अपना आगाज
टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को ग्रुप-डी में रखा गया है, जहां उनका मुकाबला न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा. टीम अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को खेलेगी और इस अभियान की शुरुआत कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरकर करेगी.
जानें कैसी 15 सदस्यीय टीम
एडेन मार्करम (C), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, टोनी डी जॉर्जी, क्विंटन डिकॉक, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, क्वेन मफाका, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे और जेसन स्मिथ.
यह भी पढ़ें- जेसन होल्डर की गेंद पर बल्लेबाज से लेकर फिल्डर हुए हैरान! नहीं रोक पाएंगे हंसी; देखें Viral Video
