Car Nicobar Island: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय वायु सेना के कार निकोबार एयर बेस पर उन्नत रनवे का उद्घाटन किया.
Car Nicobar Island: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय वायु सेना के कार निकोबार एयर बेस पर उन्नत रनवे का उद्घाटन किया. कार निकोबार द्वीप में भारतीय वायु सेना का हवाई अड्डा हाईटेक हो गया है. CDS चौहान सुबह लगभग 11:30 बजे कार निकोबार द्वीप पहुंचे, जहां अंडमान और निकोबार कमांड (एएनसी) के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजय कोचर और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. एक सेना अधिकारी ने बताया कि सीडीएस ने भारतीय वायु सेना के कार निकोबार एयर बेस पर पुनर्निर्मित और उन्नत रनवे का उद्घाटन किया. श्री विजयपुरम से लगभग 535 किलोमीटर दूर स्थित निकोबार जिले का कार निकोबार द्वीप समूह 2004 की सुनामी में सबसे अधिक प्रभावित हुआ था.
सुरक्षा होगी और अभेद्य
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्नत रनवे मलक्का जलडमरूमध्य पर सीधी रणनीतिक निगरानी रखने के कारण पूर्वी मोर्चे को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा. मलक्का जलडमरूमध्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार और जहाजों द्वारा ऊर्जा आपूर्ति के लिए एक वैश्विक समुद्री जीवन रेखा व मार्ग है. इससे भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को त्वरित हवाई अभियानों की अधिक क्षमता मिलेगी. उन्होंने कहा कि विमानों की सुगम आवाजाही के लिए एप्रन क्षेत्रों का विस्तार किया गया है और यह सुविधा भारतीय वायु सेना को कम से कम समय में लंबी दूरी की फायरिंग अभ्यास करने में मदद करेगी. साथ ही देश की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.
वायु सेना की बढ़ेगी मारक क्षमता
एक वरिष्ठ कमांड अधिकारी ने कहा कि सीडीएस अनिल चौहान की यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के रणनीतिक महत्व और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति पर हमारे फोकस को बताती है. साथ ही क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को उजागर करती है. उन्होंने आगे कहा कि सीडीएस एक भंडारण सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे और सुनामी स्मारक का दौरा करेंगे. इस मौके पर CDS जनरल चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की भू-रणनीतिक क्षमता पर प्रकाश डाला. उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एएनसी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका और क्षेत्र में सैन्य अभियानों में सहयोग पर जोर दिया.
ये भी पढ़ेंः लद्दाख पर गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल को सौंपी शक्तियां
