Home Latest News & Updates सिडनी टेस्ट मैच में ENG को AUS ने 5 विकेट से हराया, बैजबॉल की निकाली हवा; सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा

सिडनी टेस्ट मैच में ENG को AUS ने 5 विकेट से हराया, बैजबॉल की निकाली हवा; सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा

by Sachin Kumar
0 comment
Ashes 2025-26 Sydney Test match Australia England 5 wickets

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड की तरफ से 161 रनों का लक्ष्य दिया गया था और कंगारुओं ने इसको लंच प्राप्त कर लिया.

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर मेजबान टीम ने 4-1 से कब्जा कर लिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया, जिसको कंगारुओं ने 5 विकेट से जीत लिया. सिडनी में खेल गए मुकाबले में 5वें टेस्ट के आखिरी दिन में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार शुरुआत की और विरोधी टीम द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. वहीं, टीम की तरफ से ट्रेविस हेड 29 और जेक वेदरलैंड 34 रन बनाकर आउट हो गए. बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने सीरीज के साथ अपना करियर का अंतिम मुकाबला खेला है, क्योंकि उन्होंने एशेज सीरीज के स्टार्ट होने से पहले ही संन्यास का एलान कर दिया था.

स्मिथ और हेड ने ठोका था शतक

मैच के अंतिम दिन में इंग्लैंड ने 8 विकेट 302 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन इसके कुछ देर बार पूरी टीम 342 रनों पर ऑलआउट हो गई और विरोधी टीम को 161 रनों का लक्ष्य मिला. इससे पहले इंग्लिश टीम ने पहली पारी के दौरान 384 रन बनाए थे और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 567 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली थी.

121 रनों पर खोए 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 121 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. इस दौरान मार्नस लाबुशेन 37 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके बाद जेक वेदराल्ड ने 40 गेंदों में 34 रन और ख्वाजा 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का 119 रनों पर चौथा विकेट गिरा. ख्वाजा के आउट होते ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूदा दर्शक खड़े होकर तालियां बजाने लगे और स्टैंड में खड़ा उनका परिवार उस वक्त भावुक हो गया. पवेलियन की तरफ लौटते हुए ख्वाजा ने मैदान पर सजदा किया और उस पल को उन्होंने यादगार बना दिया.

बता दें कि सिडनी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी को 567 रनों पर समाप्त किया और इस आधार पर कंगारुओं ने 183 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने 342 रनों पर समाप्त हो गई और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 161 रनों का लक्ष्य मिला जिसको 5 विकेट रहत हुए प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- मैदान पर स्टोक्स और लाबुशेन के बीच क्या थी विवाद की वजह? सच आया सामने; ब्रॉड ने किया खुलासा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?