Phulkari Dupatta: लोहड़ी का त्योहार आ रहा है. ऐसे में आप भी अपने लिए आउटफिट तैयार कर लें. आप परफेक्ट दिखें, इसके लिए आज सबसे खूबसूरत फुलकारी दुपट्टों का कलेक्शन लाए हैं.
08 January, 2026
Phulkari Dupatta: लोहड़ी का त्योहार हो और गिद्दा-भांगड़ा की धुन न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में अगर इस साल लोहड़ी पर अपने लुक को सबसे अलग और खास बनाना चाहती हैं, तो आपकी तलाश एक शानदार फुलकारी दुपट्टे पर खत्म हो सकती है. ये खूबसूरत रंग-बिरंगे पंजाबी दुपट्टे अब सिर्फ अलमारी में सहेज कर रखने वाली चीज नहीं रह गए हैं, बल्कि ये एक मॉडर्न फैशन स्टेटमेंट बन चुके हैं. चाहे घर की पूजा हो या लोहड़ी की पार्टी, एक फुलकारी दुपट्टा आपके सिंपल से सूट लुक में भी जान डाल सकता है.

व्हाइट कलर
इस सीजन में कुछ खास तरह के फुलकारी दुपट्टे ट्रेंड में हैं जो आपको भी जरूर पसंद आएंगे. अगर आपको बहुत ज्यादा तड़क-भड़क पसंद नहीं है, तो व्हाइट फुलकारी दुपट्टा आपके लिए बेस्ट है. सफेद रंग पर की गई बारीक कढ़ाई बहुत ही क्लासी लगती है. इसे आप किसी भी कलर के सूट के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं.

शिफॉन दुपट्टा
अगर आप लोहड़ी पर जमकर नाचने के मूड में हैं, तो आपके लिए हल्का-फुल्का शिफॉन फुलकारी दुपट्टा बेस्ट रहेगा. लाइटवेट होने की वजह से इन्हें संभालना काफी आसान होता है. आग के चारों तरफ घूमते हुए या डांस करते हुए ये दुपट्टा आपके स्टाइल को कायम रखेंगे.

यह भी पढ़ेंः फूलों की खुशबू और घुंघरू की छनक, Genelia Deshmukh जैसे Hairstyle आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद
मॉडर्न शिफॉन फुलकारी
आजकल की लड़कियों के लिए मॉडर्न शिफॉन फुलकारी दुपट्टे परफेक्ट रहते हैं और ये ट्रेंड में भी हैं. इसमें ट्रेडिशनल धागों की कढ़ाई को शिफॉन के कपड़े पर उतारा जाता है, जिससे इसे ड्रेप करना काफी आसान हो जाता है. इसे आप सूट के साथ-साथ, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या शरारा के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

सिल्क दुपट्टा
जिन लड़कियों को ट्रेडिशनल लुक पसंद है, उनके लिए सिल्क वाला फुलकारी दुपट्टा बढ़िया है. हैवी कढ़ाई वाले ये दुपट्टे किसी भी फंक्शन में कैरी किए जा सकते हैं. आप हर रंग के सूट के साथ इन्हें आसानी से पेयर कर सकती हैं. ये हैवी दुपट्टे विंटर सीज़न के फंक्शन्स के लिए बेस्ट रहते हैं.

स्टाइलिंग टिप्स
लोहड़ी 2026 में अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए दुपट्टे को लाइमलाइट में रखें और प्लेन या सॉलिड कलर के सूट पहनें. जूलरी को मिनिमल रखें क्योंकि फुलकारी दुपट्टा खुद में ही काफी हैवी और कलरफुल होता है. विंटर वेडिंग में आप गर्म सूट के ऊपर भी इन्हें स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हर रंग की साड़ी पर खिलेंगे ये 5 Yellow Blouse, मकर संक्रान्ति पर पहने और दिखें फ्लावर जैसी खूबसूरत
