Stokes vs Labuschagne Controversy : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में हुए स्टोक्स और लाबुशेन का विवाद हो गया था. उस दौरान तो पता नहीं चला लेकिन अब ब्रॉड ने खुलासा किया है.
Stokes vs Labuschagne Controversy : एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें टेस्ट मैच के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी बहस हो गई थी. इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था, लेकिन उस वक्त क्लियर नहीं पता चला था कि मामला क्या है. अब इस पूरे घटनाक्रम पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने चुप्पी तोड़ी है और खुलकर बताया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद क्या था.
मैच के दूसरे दिन बढ़ा विवाद
दोनों खिलाड़ियों के बीच में ये विवाद तीसरे दिन के दूसरे सत्र में हुआ था, जब लाबुशेन ट्रेविस हेड के साथ शानदार साझेदारी कर रहे थे. स्टोक्स और लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो उस दौरान इतनी बढ़ गई कि कमेंट्री कर रहे मार्क वॉ ने कहा कि मुझे लगा कि स्टोक्स उन्हें हेडलॉक में ले लेंगे. हालांकि, इसके कुछ देर बार स्टोक्स ने लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखकर मामले को शांत कर दिया.
Ashes tension at its peak — Stokes & Labuschagne in heated exchanges 🥶#Ashes2025 #BenStokes #ecb #England pic.twitter.com/ftBasHfW5s
— CricInformer (@CricInformer) January 5, 2026
फिर स्टोक्स को मिला फायदा
इस बहस का सबसे ज्यादा लाभ बेन स्टोक्स को मिला. इंग्लैंड के कप्तान ने गेंदबाजी के दौरान लाबुशेन को 48 रन पर आउट कर दिया और फिर विकेट गिरने के बाद स्टोक्स का डेथ स्टोर कैमरे में कैद हुआ. हालांकि, उस वक्त उन्होंने ज्यादा जोश दिखाया नहीं, क्योंकि उनको पता था कि काम हो चुका है उन्हें बल्लेबाज को आउट करना था जिसको उन्होंने पूरा कर दिया.
ब्रॉड ने बताया पूरा हाल
तीन दिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेन स्टोक्स से बातचीत की और 7Cricket पर पूरी घटना को विस्तार से खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो यह मार्नल लाबुशेन की गलती थी, उन्होंने बेन स्टोक्स को मैदान पर उकसाने का काम किया और यह काम उन्होंने उस दौरान किया जब इंग्लैंड के कप्तान के हाथ में गेंद थी. ब्रॉड ने बताया कि मुझे लगा कि यह डिले करवाने की जरूरती थी.
इंग्लैंड की रणनीति हुई मैदान पर सफल
ब्रॉड की माने तो यह सब इंग्लैंड की रणनीति का हिस्सा था. इस विवाद की वजह से लाबुशेन अपनी लय और रूटीन से बाहर हो गए. इसके बाद स्टोक्स की अगली गेंद जो बाहर की तरफ जा रही थी जिसको बल्लेबाज ने ड्राइव करने की कोशिश की और वह आउट हो गए. वहीं, ब्रॉड ने लाबुशेन की आलोचना करते हुए कहा कि इंग्लैंड की तरफ से किया गया विवाद काम कर गया और लाबुशेन की तरफ से खेला गया शॉट खराब था, क्योंकि वह सीरीज में सबसे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं हिन्दू समुदाय से आने वाले Litton Das? जिन्होंने T20 विश्व कप के लिए संभाली बंगालदेश टीम की कमान
